नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले नया गीत उत्तराखंड की दो जानी मानी गायिकाओं की बेहतरीन जुगलबंदी में नया गीत ‘Dilu Bhaiji ki baraat’ रिलीज हो गया है जिसको प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में दर्शकों के बीच जारी किया गया है l
यह भी पढ़े : सूर्यपाल और मीना की मखमली आवाज में नया गीत रिलीज, संजू नताशा की केमिस्ट्री के दीवाने हुए दर्शक
जी हां आपको बता दें कि उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी गायिकाएं अंजलि रमोला(Anjali Ramola ) व अनिशा रांगड़ की मधुर आवाज में नया गीत जारी हो गया है जिसे बेहद ही कम समय में दर्शकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है और मिले भी क्यों न आखिर आजकल के चर्चित विषय पर यह गीत लिखा गया है जिसे सुन पहाड़ियों का झूमना आम बात है l
यह भी पढ़े : पहाड़ की इस बेटी ने KBC में जीता सबका दिल और 25 लाख
आपको बता दें अंजलि रमोला जो कि हर बार जनहित के मुद्दों को दमदार अंदाज में अपने गीतों के द्वारा दर्शाती हैं उनके समाज को आईना देखाते कई गीत रिलीज हुए हैं, अंजलि की आवाज को हर तरह के गीतों में खूब पसंद किया जाता है फिर चाहे वो प्रेम गीत हो या फिर डीजे पैटर्न, वही अनिशा रांगड़ की आवाज युवा दिलों की धड़कन बनी हुई हर एक सुपरहिट डीजे पैटर्न में आपको अनिशा की आवाज सुनने को मिलेगी और अब इस कड़ी में दोनों बेहतरीन गायिकाओं ने एक साथ मिल कर यूट्यूब पर धमाल मचा दिया जिसका अंदाज आप गीत के कमेंट बॉक्स में जाकर देख सकते है l
यह भी पढ़े : ‘मेरो झुमको’ गीत को मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, दर्शकों की बना पसंद
साथ ही आपको बता दें इस नए गीत के बेहतरीन लिरिक्स Lyrics Sabbal Singh Panwar के द्वारा लिखें गए है जबकि गीत को संगीत से Virendra panwar के द्वारा सजाया गया है l
यहां सुने गीत