धनराज शौर्य और मीना पंवार की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, दर्शक हुए कायल

0
190
धनराज शौर्य और मीना पंवार की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, दर्शक हुए कायल

उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य (dhnraj sorya ) और उत्तराखंड की गायिका  मीना पंवार  (meena panwar ) आप लोगों के लिए नया जबरदस्त गीत ‘Khudendu Praan‘लेकर आए है, गीत के रिलीज होते ही दर्शकों द्वारा गीत को जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है और हर बार की तरह इन दोनों महान संगीतकारों के गीत को दर्शकों द्वारा खब प्यार मिल रहा हैं l 

यह भी पढ़े : जानिए उत्तराखंड की महिलाओं के लिए क्यों खास होती है नथ, यहां पढ़ें पूरा इतिहास

लोकप्रिय गायक धनराज सौर्य मखमली आवाज के धनी हैं जिससे उनके श्रोता उन्हें खासा पसंद करते हैं ,लगातार नए गीतों से दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी बनाने में सफल रहते हैं। इससे पहले भी धनराज मॉडर्न कमली बाँद,झंगर्याली आँखि जैसे गीत रिलीज़ कर चुके हैं जो खूब लोकप्रिय रहे हैं।

यह भी पढ़े  : मनोरंजन : दिव्यांगों के हौसलों को उड़ान देने में उत्तराखंड की लोक गायिका कल्पना चौहान ने दी बेहतरीन प्रस्तुति।

आपको बता दें की हाल ही में नया गीत Khudendu Praan’ रिलीज हुआ जिसको khaliyan producation के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l आपको बता दें की इस गीत में साथ आए दोनों संगीतकार उत्तराखंड के जाने माने गायको में से एक हैं जिनके आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज़ होते रहते है, वह कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकें हैं, और यही वजह है कि सुपरहिट गीतों की लम्बी लिस्ट में इन संगीतकारों का नाम शुमार है l

यह भी पढ़े : इंटरनेट पर धाक जमा रहा इंदर आर्या का नया गीत Old Fashion, आप भी देेंखे

वही बात करें नए गीत ‘Khudendu Praan’की तो गीत के बोल जो की बेहद ही खूबसूरत लिखें गए है l वही गीत को अपने लाजवाब संगीत के माध्यम से चार चाँद लगाने का कार्य Manas Raj  के द्वारा संभाला गया है l वही गीत की co – Producer Meena Panwar व गीत के Producer –Manoj Gusain और Vikas Vicky रहै है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।