उत्तराखंडी सिनेमा की सिंगर विजय लक्ष्मी शाह और भरत राणा का नया उत्तराखंडी गीत ‘बलमा ‘ (balma) रिलीज हो गया है l जो रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है l
यह भी पढ़े : अनिशा का नया गीत रिलीज, नताशा की अदाओं ने जीता सबका दिल
जी हां आपको बता दें ममता पंवार (mamta panwar ) ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर ठाले नया गीत ‘बलमा ‘ रिलीज हो गया है जिसे सुन दर्शक खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहें है l आखिर गीत के बोल है ही इतने सुन्दर जिन्हें सुन कोई भी खुद को नहीं रोक पाएगा और जमकर थिरकना शुरू कर देगा l वही आपको बता दें कि ममता पंवार (mamata panwar )के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से ममता की आवाज में कई सुपरहिट गीत आए है जो हमेशा दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाते है l
यह भी पढ़े : आशिकों की बीच माहौल बनाता अमित खरे का ये गीत जमकर हो रहा वायरल
और अब इस कड़ी में ममता पंवार (mamta panwar) के यूट्यूब चैनल से नया गीत जारी किया गया है जिसमें अपने मन छू लेने वाली आवाज विजय लक्ष्मी (vijay laxmi shah )और भरत राणा (bharta rana) ने दी है जिसमें अपना तड़कता भड़कता संगीत surendra kohli के द्वारा दिया गया है जिसकी धुन पर दर्शक और भी जमकर थिरक रहें है और इस गाने को ममता पंवार ने प्रोड्यू, किया है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।