फौजी ललित मोहन का रिलीज हुआ नया गीत, दीपक-प्रीति का दिखा जबरदस्त प्रदर्शन

0

कुमाऊं के बहु चर्चित गायक Fouji Lalit Mohan Joshi की आवाज में नया गीत अब आप सभी के बीच जारी हो गया है, हिट मधु नाम से रिलीज हुए उनके इस गीत को कुछ ही घंटों में दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: हिट हो रहा Jodi First Class गीत, कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर 1 मिलियन का आंकड़ा किया पार

फौजी ललित मोहन की आवाज में रिलीज हुआ नया हिट मधु  रिलीज होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, गाने की लोकप्रियता इस कदर है कि रिलीज होने के कुछ ही घंटों में गीत को 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और अपनी उत्कृष्ट प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं, ललित मोहन अपने फैंस के बीच अपने एक से बढ़कर एक गीतों के जरिए लोगों के साथ बने रहते हैं, उनके गीत लोगों को खूब भाते भी हैं ऐसे में उनके चाहने वालों को उनके नए गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

यह भी पढ़ें: पन्नू-सुषमा की जोड़ी ने कुछ ही घंटो में जीता दर्शको का दिल, 1 लाख के पार पहुंचा गीत 

डी़जे गीतों की हुंकार के बीच ललित का यह मनमोहक गीत आपके मन को जरूर शांति देगा, इसके वीडियो की बात की जाए तो इसमें आपको Deepu Juyal के साथ Preeti lagwal की जोड़ी देखने को मिलेगी, दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से वीडियो में लोगों को आकर्षित किया, सभी को यह जोड़ी खूब पसंद आई, कमेंट बॉक्स पे लोग ललित के साथ कलाकारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं आपको बताते चले कि हिट माधु गीत में कैमरा का कार्य  pankaj teja ने किया है, फिल्मांकन एवं डायेक्शन की जिम्मेदारी दीपक जुयाल ने संभाली तो वहीं संपादन मोहित कुमार द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत:

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए

Exit mobile version