अनिशा रांगड़ की आवाज में नया गीत ‘मेरी लैला’ रिलीज, युवाओं की बना पसंद

0
302

उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ अपने गीतों से हर बार श्रोताओं को झुमा देती हैं,कई सुपरहिट गीत दे चुकी अनिशा हर प्रकार के गीतों को गाने में निपुण हैं,इस बार अनिशा ने ऐसे गीत को आवाज दी है जो युवाओं की दिल की आवाज है , और रिलीज होते ही गीत गायकि और अभिनय के चलते धड़ल्ले से वायरल हुए जा रहा है l 

यह भी पढ़े : धनराज शौर्य के मधुली गीत दीवाने हुए दर्शक, सुनने की बढ़ी डिमांड

जी हां आपको बता दें कि U K Films Studio के बैनर तले नया गीत मेरी लैला (Meri Laila) रिलीज हो गया है जिसको उत्तराखंड की चर्चित गायिका  अनिशा रांगड़ के साथ  Sushil Rajshri की बेहतरीन आवाज में गाया गया है जिसमें शानदार गीत को Vinod Chouhan के संगीत के द्वारा संगीतबंध किया गया है l साथ ही उत्तराखंड के जाने माने रिद्मिस्ट Subash Panday के द्वारा गीत को बेहतरीन रिधम दी गई है l

यह भी पढ़े : उत्तराखँड की लोककला ऐपण क्या है, जानिए इसका महत्व और इतिहास

बता दें इस शानदार गीत को वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें अपना अभिनय का तड़का शानदार कलाकार Nagendra Prasad के साथ अभिनेत्री Sunita Negi के द्वारा लगाया गया है जो कि वाक्य में तारीफे काबिल रही है जिसका अंदाजा आप वीडियो गीत को देख लगा सकते है l जिसके चलते गीत के कमेंट बॉक्स में तारीफों का शिलशिला जारी है l साथ ही गीत के Director – Arun Himesh रहें है व गीत के Producer  Mukesh Sati रहें है जिन्होंने इस गीत को युवाओं के इस वैलेंटाइन वीक पर जारी किया जिसके चलते युवाओं की रूचि गीत के प्रति खासी देखने को मिली l

अगर आप भी अपनी लैला को खुश करना चाहते है तो एक बार इस गीत का आंनद जरूर लें –

 

 

गीत अभी रिलीज़ ही हुआ है और श्रोताओं को खूब पसंद भी आ रहा है आप भी सुनिए और अपनी राय जरूर दें।