नया गीत ‘मन मोहनी’ रिलीज, झूम रहें दर्शक

0
87

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते गायक राकेश फनियाल और ममता फनियाल के गाए सभी गीत काफी लोकप्रिय हो रहें है उनकी आवाज के साथ उनके गीतों में दिए संगीत में ऐसा जादू है कि सभी दर्शक उनकी और खीचें चले जाते है l और बेहद ही कम समय में उनके द्वारा गाए गीत यूट्यूब की दुनिया में खूब धमाल मचा देते है l 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: उत्तराखण्ड में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक

जी हां आपको बता दें हाल ही राकेश फनियाल यूट्यूब चैनल से नया गीत ‘मन मोहनि’ (man mohni ) रिलीज हुआ है जिसको बेहतरीन म्यूजिशियन राकेश फनियाल की आवाज में गाया गया है जो कि बेहद ही शानदार है l वही राकेश के इस शानदार गीत में उनका साथ युवा गायिका ममता फनियाल ने दिया है जिसकी वजह गीत और भी धमाल मचाए जा रहा है l

यह भी पढ़े : लगातार युवाओं की पसंद बन रहा ये गाना, बार- बार देखा जा रहा वीडियो

बता दें कि यह गढ़वाली डीजे पैटर्न का गीत है जिसको प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में दर्शकों के बीच जारी किया गया है वही जारी होने से लेकर अब तक गीत ने अच्छा खासा व्यूज का आकड़ा बटोर लिया है और लगातार दर्शक गीत के कमेंट बॉक्स में गीत  के लिरिक्स के साथ शानदार संगीत की भी जमकर तारीफ कर रहें है l अगर आपने अभी तक इस डीजे पैर्टन के गीत का आंनद नहीं लिया है तो आप इस खबर के नीचे दिए लिंक के माधयम से  भी गीत का आंनद ले सकते है l

यहां ले गीत का आंनद – 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए l