नया गीत ‘कोटद्वार की बाँद’ हुआ रिलीज, लोगों का बरस रहा भरपूर प्यार

0
नया गीत 'कोटद्वार की बाँद' हुआ रिलीज, लोगों का बरस रहा भरपूर प्यार

उत्तराखंड के उभरते हुए गायक Himanshu Negi का हाल ही में Kotdwar Ki Band गीत रिलीज हुआ है, इस वीडियो गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।  गीत के रिलीज होते ही 23 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा और कमेंट बॉक्स पर भरपूर प्यार भी दिया.

यह भी पढ़ें: दर्शकों के बीच नहीं खत्म हो रहा ‘धौलेंणी गौडी’ का खुमार, 3 लाख से ज्यादा बार देखा गया गीत

उत्तराखंड की संस्कृति को आप सभी के बीच अपने गीतों के माध्यम से लगातार रखने वाले यहां के युवा अब अपनी संस्कृति आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं, जिसमें कई युवा गीतों का साहरा लेते हैं, जिस वजह से उत्तराखंड के युवाओं द्वारा हर तरह के गीत रोजाना सुनने को मिलते हैं, उन्हीं मे से एक हैं, हिमांशु नेगी जिनका हाल ही मे नया गीत कोटद्वार की बाँद रिलीज हुआ है, और इतिहास ग्वाह है जब जब पहाड़ी बाँदों पर गीत आएं हैं वे गीत अपने आप मे खूब हिट भी साबित हुए हैं, और अब ऐसा ही कुछ हिमांशु के इस गीत को लेकर भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: अपने नए गाने ‘मंडाण’ से छाए Mr Raftaani, रिलीज होते ही वीडियो हुआ वायरल

हिमांशु के इस गीत को Chaliya bhula यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे रिलीज किया है, शादी सीजन की नज़ाकत को देखते हुए हिमांशु का ये गीत लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है,  Lalit Dhoundiyal के संगीत से तैयार यह गीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जिसे Shamshad Pithoragarhi ने प्रोड्यूस किया है, वा vicky mirola ने इसका संपादन किया है, लगातार दर्शकों को भा रहा ये गीत अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version