Sargam Music Official यूट्यूब चैनल से नया मजेदार गीत कनू फ़ोन होएगी तेरु रिलीज हो गया है, अजय सोलंकी और शिवानी भंडारी की जोड़ी में आया यह गीत दर्शकों के दिलों को जीत रहा है, गीत में शिवानी के नखरे सभी को आकर्षित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल का नया गीत रिलीज, व्यूज का तोड़े जा रहा आकड़ा
कभी अपने प्यार भरे गीतों से आप सभी को प्यार के रंग मे रंगाने तो कभी डी़जे गीतों से झूमाने वाला Sargam Music इस बार आप सभी को मजेदार गीत से गुदगुदाने को तैयार है, जी हां प्रोडक्शन से नया गीत रिलीज हुआ है, गीत का शीर्षक Kanu Phone Hoige Teru रखा गया है, यह एक चरपरा गीत है जो आपका अच्छा मनोरंजन करेगा.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत धना बौ, धमाकेदार हो रहा साबित
Narendra Rautela के लिखे इस मनोंरजक गीत के वीडियो में आपको शिवानी भंडारी और अजय सोलंकी की जोड़ी मुख्य किरदार में दिखाई देगी, दोनों ही कलाकार उत्तराखंड के मंझे हुए कलाकारों में आते हैं, वहीं उनके इस गीत की बात करें तो इस गीत में दोनों ने अपने अपने किरदार से दर्शकों के दिलों को जीता, वीडियो में अजय शिवानी के फोन पर ही लगे रहने की आदत से परेशान दिखे तो वहीं शिवानी ने भी वीडियो मे अपने ड्रामों से दर्शकों को आखिर तक बने रहने पर मजबूर कर दिया, उनकी अदाकारी ने दर्शकों को खूब हंसाया.
यह भी पढ़ें: 1 मिलियन के पार पहुंचा संजय-अनिशा का ‘सतमंगल्या’ गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद
आज ही रिलीज हुए इस गीत को लेकर अब तक लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वहीं आपको बताते चलें कि इस गीत का फिल्मांन सोनी कोठियाल ने किया है, डायरेक्शन का कार्यभार भी उन्होंने संभाला, वा संपादन महेश पाल द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए