गजेंद्र राणा और मीना राणा की बेहतरीन आवाज में नया गीत मचा रहा है धमाल

0

वैसे तो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन कई गीत रिलीज होते है लेकिन अपने चहिते सिंगरों की आवाज में रिलीज हुए गीत की बात ही कुछ अलग होती है और कुछ ऐसा ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है उत्तराखंड के मशहूर गायक गजेंद्र राणा और उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा की जुगलबंदी में रिलीज हुए नए गीत ‘Rupsi’ का l 

यह भी पढ़े : AIIMS मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ने की आत्महत्या, जांच मे जुटी पुलिस

जी हां आपको बता दें कि बीते श्याम N P Films Official के यूट्यूब चैनल के बैनर तले गजेंद्र राणा और मीना राणा की जुगलबंदी में नया गीत ‘Rupsi’रिलीज हुआ है जिसके रिलीजिंग के बाद से ही जबरदस्त व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है साथ ही दोनों गायकों के फैंन्सो ने गीत की जमकर तारीफ करी l साथ ही इस शानदार गीत को Jyoti Prakash Pant ने अपने संगीत से सजाया है जबकि इस गीत के बेहतरीन Lyrics: Digamber Kathait के द्वारा लिखें गए है l

यह भी पढ़े : ‘कु रै होली वा’ गीत हुआ रिलीज, कपल की केमिस्ट्री देख नहीं रुक रही फैंस की धड़कन

गजेंद्र राणा(Gajendra Rana) उत्तराखंड के बेहद ही प्रतिष्ठत गायक हैं, एक दौर था जब हर शादी पार्टियों में उनके गीतों की धूम रहती थी, उनके गीत हर फंक्शन में चार चांद लगा देते थे , उनकी आवाज में कई सॉन्ग आए जिनमें कई डीजे पैटर्न रहे तो कई गीतों में जबरदस्त कॉन्सेप्ट देखने को मिलता था, उनके गाने की शैली आज भी उनको सबसे अलग पहचान देती है, गजेंद्र अपने इस संगीत के सफर में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपर-डुपर हिट गीत दे चुके हैं, आज भी उनकी इस गायन शैली को पसंद किया जाता है और यही वजह है कि उनके हर गीत आज भी दर्शकों पर अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं,वही उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है उत्तराखंड के हर पैटर्न के गीतों में उनकी मखमली आवाज सुनने को मिलती है दशकों से राज करने वाली गायिका आज भी दर्शकों के दिलों में राज करती है और दर्शकों की हमेशा पहली पसंद बनी रहती है , कई गीतों को अपनी आवाज के वजह से सुपरहिट करने वाली गायिका आअज भी दर्शकों के लिए नया लेकर आती है और इस न्यू ईयर पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है l

यह भी पढ़े  : निर्मला ने दिल्ली जाने से किया इंकार तो संजू हो गए हैरान

वही बता दें उनके इस नए गीत में लीड रोल की भूमिका में उत्तराखंड के उभरते कलाकार Abhishek Bhatt और  Samiksha Mandrwal की जोड़ी देखने को मिल रही है जिन्होंने गीत को अपने में उतारने की पूरी कोशिश की है साथ ही इस शानदार गीत का फिल्मांकन  D.O.P Nagendra Prasad के द्वारा किया गया है l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version