मंजू नौटियाल की आवाज में जादू चला रहा नया गीत ‘हसरू भेना’

0
222

सुरेतू मामा से उत्तराखंड के हर कोने में अपने नाम का डंका बजाने वाली मंजू नौटियाल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है, और इस बार वजह कोई और नहीं बल्कि उनका हाल ही में रिलीज हुआ नया गीत ‘हसरू भेना’ है जो की रिलीज होने के बाद से ही वाह वाही लुटे जा रहा है  l

यह भी पढ़े : पेपर लीक के बाद धड़ल्ले से वायरल हो रहा ‘पटवारी’ गीत, जमकर बन रहे मीम्स

जी हां आपको बता दें जौनसारी गीत Suretu Mama की फेम मंजू नौटियाल ने एक बार फिर अपने प्रशंषकों के लिए तोहफा दे दिया है बता दें गायिका मंजू नौटियाल की बेहतरीन आवाज में नया गीत ‘हसरू भेना’ रिलीज कर दिया गया है , जिसको Kathait Production के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है l वही इस शानदार गीत के शानदार लिरिक्स DIGAMBER KATHAIT के द्वारा लिए गए है,जबकि गीत में तगड़ा संगीत VIRENDRA PANWAR के द्वारा झोंका गया है जिसके चलते गीत और भी सुर्खियां बटोरे जा रहा है l वही इस गीत को प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसका फिल्मांकन VIKASH UNIYAL के द्वारा किया गया है l

यह भी पढ़े : सूरज निर्वाण के नए लव सॉन्ग का टीजर आउट, यहां देखें

वही बता दें जौनपुर की रहने वाली मंजू नौटियाल ने अपनी लोकसंस्कृति पर आधारित कई गीत गाए जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया और अब इसी कड़ी में गायिका का नया गीत भी रिलीज हो गया है जिसको दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलना शुरू हो गया है l

यहां देखे गीत –

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए  –