आपने अक्सर सुना होगा कुछ लोग रातों रात करोड़पति बन जाते हैं, ‘भगवान जब देता है, तो छप्पर फाड़कर कर देता है’ यह कहावत ड्रीम 11 में पलभर में लखपति बने लोगों पर खूब जचती भी है,लेकिन ‘अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत’ मुहावरा भी ड्रीम 11 पर कुड़ी खद्वार कर बैठे युवकों पर खूब जचता है l वही अब अपनी कुड़ी खद्वार किए युवकों पर उत्तराखड संगीत जगत भला कैसे पीछे रह जाता उनके रोने में दर्शकों का मनोरंजन जो करना था l
यह भी पढ़े : सात समुद्र दूर गए प्रवासी का झलका दर्द, गीत सुन कोई भी रो दें
जी हां ड्रीम 11 में लखपति बनने के सपने सजोए बैठे कई युवाओं के दर्द को अपने शब्दों में बखूबी बयां किया है युवा गायक ‘Hukam Singh Rawat’ ने जिन्होंने मजेदार गीत में जबरदस्त कॉन्सेप्ट के साथ टनाटन आवाज भी दी है जिसके चलते आय दिन ड्रीम 11 में लाखों रूपए हार बैठे युवाओं के बीच नए गीत ‘DREAM 11 KU CHASKA’ का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, बात दें यूट्यूब चैनल HR Films के बैनर तले बीते दिन नया गीत ‘DREAM 11 KU CHASKA’ जारी किया गया है, रिलीजिंग के बाद से ही चलित कॉन्सेप्ट पर आधारित गीत सोशल मीडिया के सभी प्लेफॉर्म पर धमाल मचाने लग गया है l
यह भी पढ़े : डीजे पर छोटी स्याळी की बढ़ी डिमांड, लगा युवा सिंगर्स की आवाज का तड़का
वहीं इस वीडियो गीत में संगीत का झोका VIRENDRA PANWAR के दवारा लगाया गया है l गीत की खास बात बताते चले तो इस गीत में ‘Hukam Singh Rawat’ की आवाज के साथ एक्टिंग का भी बेहतरीन जलवा देखने को मिला जिसमें दिखाया गया कि कैसे रातों रात अमीर बनने के चक्कर में एक साथ कई टीम बनाकर अपनी करी कमाई उड़ाकर युवक चिमटा बजाता नजर आता है जिसके बाद वीडियो को देख कइयों की तो अपनी कहानी नजर आ रही है,तो कइयों की हसीं नहीं रुक पा रही है और कमेंट बॉक्स में मजाकिया कमेंट की बरसात होने लग गई है l साथ ही इस बेहतरीन वीडियों का फिल्मांकन GAURAV KAUSHAL के दवारा किया गया है जबकि वीडियों की शानदार स्क्रीन एडिटिंग RAM KAUSHAL की रही है l
यहां सुने गीत –
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ