सूरी सजवाण की आवाज में धमाका मचा रहा है नया गीत ‘धुमरा’

0
153

कहते है ना पते की बात तो कुछ ऐसी ही चीज देखने को मिलती उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में l वैसे तो हर म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन हजारों गीत बनते है लेकिन जो गीत करते है पते की बात वह एक मात्र इंडस्ट्री है उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री जहां गीतों के सटीक बोलों का प्रयोग किया जाता है l 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में स्कूली बच्चों को मिलेंगी मुफ्त किताबें, पढ़ें पूरी जानकारी

आपको बता दें वैसे तो हिलीवूड इंडस्ट्री में कई गीतों के सटीक बोल दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते लेकिन हाल ही में रिलीज हुए गीत के बोलों ने दर्शकों को जमकर थिरकने पर मजबूर कर दिया है l जी हां में बात कर रही हूं हाल ही में रिलीज हुए नए गीत ‘धुमरा’ की जिसको सूरी सजवाण SURI SAJWAN की बेहतरीन आवाज में गाया गया है l साथ ही गीत को रांगड़ा प्रोडक्शन RANGRA PRODUCTION के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l

यह भी पढ़े : आज भी आकांक्षा और साहब सिंह रमोला के स्वरों पर राज करता है यह गीत, फ्लूट सुन रह जाओगे दंग

वही इस बेहतरीन गीत को अपने शानदार संगीत से Rajveer Gusain के द्वारा सजाया गया है जिन्होंने इस गीत को और भी जानदार बनाया है वही इस गीत में  Rydhm- Subhash pandey के द्वारा दिया है l साथ ही गीत के Producer  Mukesh Rangra व  Co Producers – Shishpal Rangra रहें है l

यहां सुने गीत 

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ