उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट जोड़ी है, केशर पंवार (Keshar Panwar) एवं अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) की, इस जोड़ी ने छल कपट, कैन भरमाई जैसे कई सुपरहिट गीत दिए हैं,और अब काफी समय बाद इस खूबसूरत जोड़ी का नया गीत ‘चिफली छुँई’ रिलीज हो गया है जो साल 2023 में सबसे पहले दर्शकों की पंसद बनता जा रहा है l
यह भी पढ़े : लबरा सासु से परेशान हुआ यह जमाई, ज़ुबानी सुन आप भी रह जाओगे दंग
केशर पंवार एवं अनिशा रांगड़ उत्तराखंड संगीत जगत की वो सुपरहिट जोड़ी है, जिसने हर बार अपनी आवाज से श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर किया है, इस जोड़ी ने छल कपट, कैन भरमाई, तमाशु बुड़री कु जैसे कई सुपरहिट गीत दिए हैं. केशर पंवार की लेखनी जबरदस्त होने के साथ ही आवाज भी सुरमयी है,वहीं अनिशा की गायिकी ने सभी युवा दिलों को धड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी है l हाल ही में ऐके फिल्म्स (AK films ) के बैनर तले रिलीज हुए गीत ‘चिफली छुँई’ को भी श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं l
यह भी पढ़े : खूबसूरती मे रेखा को भी मात देती है उत्तराखंड की ये अभिनेत्री, देखें तस्वीरें
जी हां आपको बता दें दोनों गायकों की मनमोहनी आवाज में जारी हुए गीत ‘चिफली छुँई’ को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है l वही आपको यह भी बता दन कि इस खूबसूरत गीत के लिरिक्स भी केशर पंवार के द्वारा लिखें गए है केशर सिंह पंवार लेखनी के धनी हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं,इस बार भी केशर पंवार ने अपने गीत से गांव में हो रहें खोले मेले में परवान चढ़ रहें प्रेम को बखूबी गीत में दिखाया है कि आखिर किस प्रकार खोला मेला में जाते हुए एक युवा किस प्रकार ‘चिफली छुँई’ में उलझ जाता है l वही इस जोड़ी के गीत में शानदार संगीत Shailendra shailu के द्वारा दिया गया है जिसने इस गीत को जरदस्त डीजे सॉन्ग बना दिया है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।