उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन नए नए गीतों का दौर जारी है, हर दिन नए नए गीत रिलीज होते और कुछ ऐसे भी गीत होते है जो दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ जाते है ऐसा ही एक गीत हाल ही में रिलीज हुआ है l
यह भी पढ़े : व्यूज को लेकर कई गीतों को ठेंगा दिखा रहा यह गीत, लगातार हो रहा वायरल
आपको बता दें कि युवा गायक Kishan Gurrow के साथ Hema Bisht नया गीत ‘छुटिया रुमाल‘ प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में रिलीज हो गया है, रिलीजिंग के बाद से ही दर्शक गीत को लेकर कमेंट बॉक्स पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं l अगर गीत की बात करें तो मजेदार टायटल पर आधारित गीत ‘छुटिया रुमाल‘ आपको डांस फ्लोर तक खींचने में कामयाब हो रहा है डीजे बीट पर आधारित यह गीत पार्टियों में अलग रोनक लाने का काम करने लग गया है l
यह भी पढ़े : व्यूज को लेकर कई गीतों को ठेंगा दिखा रहा यह गीत, लगातार हो रहा वायरल
बता दें Kishan Gurrow के लिए इस गीत में जबरदस्त वाला संगीत Aman Musicophile का रहा है जिसमें दिल को छू देने वाली रिधम – Subhash Pandey की रही है जिसे Mohan Gupta ने प्रोडूयस किया है हमेशा ही अपने गीतों से झूमा देने वाले युवा गायकों ने भी इस बार ‘छुटिया रुमाल’ में जबरदस्त का करिश्मा दिखाया है l MG PAHADI NOTES के बैनर तले जारी हुए गीत का एक बार आंनद जरूर लें l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।