नया गीत ‘बाँदू मा की बाँद’ रिलीज, सिंगिंग के बाद अब धनराज एक्टिंग के जलवे बिखेरते आए नजर

0
नया गीत 'बाँदू मा की बाँद' रिलीज, सिंगिंग के बाद अब धनराज एक्टिंग के जलवे बिखेरते आए नजर

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री मे अपनी सेंसेशनल सिंगिंग और मखमली आवाज के लिए मशहूर धनराज शौर्य अब गायिकी के बाद आपको अपने अभिनय के जलवे भी बिखेरते नजर आएंगे, जी हां उनके रिलीज हुए नए गीत Bandu Ma Ki Band मे धनराज का नया अवतार आपको देखने को मिलेगा जिसे हर कोई बेहद पसंद कर रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘पापा की परी’ गीत के पहाड़ी वर्जन ने बनाया रिकॉर्ड, व्यूज देख हैरान रह जाएंगे आप

बीते कुछ सालों में धनराज शौर्य ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं, उनके आवाज मे आया हर गीत दर्शकों के बीच खूब धमाल भी मचाता है, लेकिन बता दें अभी तक जहाँ उनकी पहचान एक सिंगर के तौर पर ही थी, वहीं इस वीडियो के बाद अब उनकी पहचान एक अभिनेता के तौर पर भी होने लगी है, Maa Jwalpa Music यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए नए गीत ‘बाँदू मा की बाँद में गायिकी के साथ लोग धनराज के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सौरव मैठाणी और मेघना की आवाज का चला जादू, लाखों में बटोरे जा रहे व्यूज

Gautam Sundli द्वारा बेहतरीन संगीत ने इस गीत की काया पलट का काम किया है, जिसमे धनराज शौर्य की आवाज मानो सोने पर सुहागा, वहीं इसके म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इसमे धनराज के साथ Anamika Bisht मुख्य किरदार मे दिखी, वैसे तो अभिनेत्री ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को गीत के आखिरी तक बनाए रखा लेकिन असल मायने मे गीत की रौनक धनराज ने अपने नाम की, ऐसा हम नहीं बल्कि गीत के कमेंट बॉक्स पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बोल रही है, जहां सभी धनराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: संजू को आई दीक्षा की लस कमरी पसंद, आगे पीछे मड़राते आए सिलोड़ी

वहीं आपको बता दें कि इस गीत मे आपको शुभम  आर्या की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, गौरव कौशल ने इस गीत का फिल्मांकन किया है, वा संपादन का काम राम कौशल ने संभाला, Saroj Rawat और Sandy Thapliyal द्वारा प्रोड्यूस इस गीत को आज ही प्रोडक्शन से रिलीज किया गया है, जिसे अभी तक दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलता दिख रहा है.

यहां देखें पूरा गीत:

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version