नया पहाड़ी गीत ‘मंगलू मामा ‘ हुआ रिलीज, मजेदार कॉन्सेप्ट ने जीता दिल

0
251
नया पहाड़ी गीत 'मंगलू मामा ' हुआ रिलीज, मजेदार कॉन्सेप्ट ने जीता दिल

उत्तराखंड में डीजे गीतों की धमाचौकड़ी के बीच गायक Bhagwan Bagiyal ने लोगों को एक औऱ धमाकेदार गीत देकर खुश कर दिया है, मंगलू मामा नाम से रिलीज उनका यह गीत बेहद मजेदार है जो मनोरंजन के साथ साथ आपको खूब हंसाने वाला है.

यह भी पढ़ें: सब पर भारी पड़ रही अनिशा-केशर की जोड़ी, झोली में आया एक और हिट

विनोद बगियाल का लिखा यह गीत है जिसे लिखने के साथ इसे डीजे धुन पर तैयार संगीत भी उन्हीं के द्वारा दिया गया है जिसने इस गीत को चार तांद लगाए हैं, VB Production यूट्यूब चैनल से इस गीत को आप सभी के बीच पेश किया गया है, जिसे कमेंट बॉक्स पर लोग अपना ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अनिशा- जय प्रकाश की जुगलबंदी में ‘5G बल्द’ रिलीज, आते ही वायरल हुआ गीत

प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में गीत को रिलीज किया गया है, मंगलू मामा पर इस पूरे गीत को फिल्माया गया है, जो आपको खूब झूमाने वाला है, उत्तराखंड में मौजूदा समय में डीजे गीतों को ही खासा पसंद किया जा रहा है, इन सबके बीच यह गीत भी दर्शकों की पसंद बन रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।