नया पहाड़ी गीत ‘भग्यानी’ रिलीज, वीडियो को देखने चैनल पर उमड़ रही भीड़

0
200
नया पहाड़ी गीत 'भग्यानी' रिलीज, वीडियो को देखने चैनल पर उमड़ रही भीड़

उत्तराखंड संगीत जगत में अपने धमाकेदार गीतों से आप सभी के बीच अपनी खास पहचान रखने वाला Bhana Music प्रोडक्शन एक बार फिर आपके लिए बड़ा ही जबरदस्त गीत लेकर प्रस्तुत हुआ है, इस गीत को रिलीज हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही अपना माहौल बना दिया है.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ अब तक का सबसे मजेदार पहाड़ी गीत जिस पर लोग खुलकर लूटा रहे प्यार

Bhana Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गीत का शीर्षक Bhagyani रखा गया है, Ashish Negi की आवाज में तैयार यह गीत है, जिसका संंगीत उत्तराखँड के जाने माने संगीतकार विक्की जुयाल ने बनाया है, प्रोडक्शन हर बार अपने गीतों के माध्यम से अपने चाहने वालों का दिल जीत लेता है जो प्यार इस गीत को लेकर भी देखने को मिला कंमेंट बॉक्स पर लोग जमकर गीत पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो साबित करता है कि लोग इस गीत को कितना पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लाखों दर्शकों तक पहुंची गुरू चौरंगीनाथ की कथा, क्या आपने देखी ?

Ritik Bangani और Kamini Devsali के बेहतरीन अदाकारी से सजा यह गीत बेहद खूबसूरत है,दोनों के अभिनय ने दर्शकों को वीडियो में आखिर तक बने रहने पर मजबूर कर दिया, बता दें अमित शर्मा ने गीत का लाजवाब फिल्मांकन किया है, कांता प्रसाद की डायरेक्शन में गीत को तैयार किया गया, महेश पाल ने गीत का संपादन किया है जिसके प्रोड्यूसर गंभीर चौहान रहे हैं, पूरा गीत देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।