बॉलीवुड की सेल्फी क़्वीन नेहा कक्कर अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ लगातार नए म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं,नेहु दा ब्याह और ख्याल रखया कर के बाद नेहा और रोहन का ये तीसरा म्यूजिक वीडियो है।नेहा का प्रोमोशन तरीका थोड़ा हटके जरूर है जिससे उनके सारे गाने सुपरहिट होते हैं।फैंस के बीच ये क्यूट कपल नेहुप्रीत के नाम से जानी जाती है।
यह भी पढ़ें: बुरी तरह पिटी सलमान की फिल्म राधे,Imdb पर लगातार गिर रही रेटिंग।
नेहा अपने सांग्स का प्रोमोशन लीक से हटकर करती हैं,ख्याल रख्या कर म्यूजिक वीडियो के रिलीज़ से पहले ही नेहा ने अपनी प्रेगनेंसी वाली पोस्ट कर सबको हैरत में डाल दिया और सोशल मीडिया पर जमकर इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि नेहा शादी के तुरंत बाद ही प्रेग्नेंट हो गई,लेकिन बाद में सच्चाई का पता तब लगा जब ख्याल रख्या कर म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ।
यह भी पढ़ें: सुपरहिट हुई Tvf की वेब सीरीज Aspirants,व्यूज के साथ ही जीता व्यूवर्स का दिल।
ठीक ऐसा ही कुछ नेहा और रोहनप्रीत के नए म्यूजिक वीडियो खड तैनू मैं दस्सा के रिलीज़ होने से पहले हुआ है,सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोनों की एक वीडियो जमकर वायरल हुई जिसमें दोनों झगड़ते नजर आए,इससे अब तो दर्शक भी अंदाजा लगाने लगे हैं कि ये नेहा का प्रोमोशन का ही एक तरीका है।
यह भी पढ़ें: Raghav Juyal ने लोगों से की मदद की अपील,कहा-मैं आपकी कंपनी का फ्री में एड करूंगा।
नेहा कक्कर और रोहनप्रीत की जोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे क्यूटेस्ट जोड़ी के रूप में जानी जाती है,दोनों की ऑफलाइन और ऑनलाइन केमिस्ट्री इनके फैंस को खूब पसंद आती है,दोनों ही बेहतरीन गायक भी हैं,जिससे इनके फैंस इनकी हर अपडेट को फॉलो करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन क्वारनटीन के बाद पहुंचे घर,सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर।
नेहु दा ब्याह और ख्याल रख्या कर के बाद नेहा और रोहनप्रीत का ये म्यूजिक वीडियो खड़ तैनू मैं दस्सा दोनों की क्यूट लव स्टोरी को दर्शाता है,वीडियो में नेहा कक्कर का चुलबुला अंदाज देखने को मिला,कहानी तब शुरु होती है जब नेहा को जन्मदिन की सभी बधाइयाँ देते हैं लेकिन रोहनप्रीत उनका जन्मदिन भूल जाते हैं,बाकी पूरी वीडियो में दोनों ही एक दूजे से शिकायतें करते नजर आते हैं,कि शादी के बाद दोनों में क्या बदलाव आए हैं।वहीँ नेहा कक्कर का चर्चित सिग्नेचर ट्यून ‘जाणदा नि मैनु सेल्फी क़्वीन हां मैं’ भी वीडियो के अंत में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: Dilwale Dulhania Le Jayenge का सिग्नेचर सीन कोरियन ड्रामा में कॉपी,क्लिप हो रहा वायरल।
नेहा और रोहनप्रीत के फैंस ने वीडियो को टॉप 5 में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 1 ही दिन में 4 मिलियन व्यूज के साथ खड तैनू मैं दस्सां यूट्यूब पर पांचवें पायदान पर ट्रेंड कर रहा है,गीत के बोल कफ्तान ने लिखे हैं,म्यूजिक रजत नगपाल ने दिया है वीडियो का निर्देशन अगम मन एवं अजीम मन ने किया है,गाने के साथ ही नेहा और रोहनप्रीत ने वीडियो में भी अपने अभिनय के जौहर दिखाए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।