जिस तरह से गर्मी के मौसम में मानसून का आना बेहद आनंद देता है, उसी तरह डीजे सॉन्ग के बीच लव सॉन्ग्स दिल को एक सूकून सा देते हैं, लोगों द्वारा लव सॉन्ग्स को काफी पसंद किया जाता है, भई इन गीतों की खासियत यह होती है की अगर आप किसी भी लव सॉन्ग को उठा के देख लो तो आपको ऐसा महसूस होगा की यह गीत आपकी लाइफ से ही रिलेट करता है, यह गीत दर्शकों को तेजी से कनेक्ट भी कर लेते हैं, और ऐसा ही कुछ अब एक गढ़वाली लव सॉन्ग को लेकर भी देखने को मिला.
उत्तराखँड की बात करें तो यहां इन दिनों डीजे गीतों की भरमार है, आए दिन यहां कोई न कोई डीजे सॉन्ग रिलीज होते हैं, लेकिन इन डीजे गीतों के बीच बेहद कम लव सॉन्ग यहां रिलीज होते हैं, जिनमें से कुछ गीत दर्शकों के दिलों पर अच्छा इंपेक्ट नहीं डाल पाते हैं लेकिन कई गीत दर्शोकों की जुंबा पर चढ़ जाते हैं, जिनमें से एक नाम है तेरी अँखियों माँ
गीत का, जिसने रिलीज होने के बाद ही सबको अपने रंग में रंग लिया है, तो चलिए अपने इस पोस्ट में आगे बताते हैं इस गीत में ऐसा क्या खास.
उत्तराखंडी गायक राज आर्यन(RAJ ARYAN) की आवाज में आए गीत तेरी अँखियों माँ(teri ankhiyon ma) की खासियत की बात करें तो इस गीत को पूरे बॉलीवु़ड लव सॉन्ग्स पैटर्न में तैयार किया गया है, गीत में राज आर्यन की आवाज ने मानों एक पल में सभी को इस गीत में खोने पर मजबूर कर दिया हो, तो वहीं वीडियो में फिल्माएं गए खूबसूरत लोकेश्नस ने तो गीत को चार चांद ही लगा दिया, NP FILMS के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है, जिसमें खूबसूरत संगीत वी.कैश ने दिया है, लगातार कंमेट बॉक्स में दर्शकों द्वारा गीत की संगीत की जमकर तारीफ हो रही है.
वीडियो में अभिषेक भट्ट(ABHISHEK BHATT ) और तेजल दोभाल(TEJAL DOBHAL) लीड रोल में नजर आ रहे हैं दोनों कलाकारों के ऑन स्क्रीन रोमांस को हर कोई पसंद कर रहा है, दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है, वहीं आपको बता दें इस का फिल्मांकन एवं सोनी कोठियाल ने किया है, डायरेक्शन और संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने संभाला है, व प्रोड्यूस NP FILMS द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।