हिलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गायक आशीष चमोली ने न्यू इयर पर अपने फैंस को अपने नए लव सॉन्ग Bas Tu Meri Ho का तोहफा दिया है, आशीष जो हमेशा दर्शकों को अपने गानों से प्यार में डूबा देते है, उसी तरह उनका यह सॉन्ग भी सभी के दिलों को छू रहा है.
यह भी पढ़ें: राम कौशल का इस साल का आखिरी गीत रिलीज, धमाकेदार हो रहा साबित
आशीष चमोली जो हमेशा से अपने फैंस के लिए शानदार कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं, उसी तरह अब उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए साल की अच्छी शुरूआत के लिए नया लव सॉन्ग रिलीज किया है, यह गीत वाकई बेहद बेहतरीन है, जनवरी की इस सर्दी में आशीष का यह गाना गर्मी पैदा करने वाला है,और यही वजह है कि रिलीज के साथ ही इस गाने को पलक झपकते हजारों व्यूज मिल गए और गाना तेजी से वायरल होने लगा है.
यह भी पढ़ें: युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘बांको जोनपुर’ रिलीज, डांस मूव्स लूट रहें वाहवाही
बस तू मेरी हो गीत मे आशीष की आवाज ने तो दिल जीता ही इसी के साथ गीत मे जो सबसे ज्यादा एक्ट्रेक्टिव रहा हो था वीडियो मे मौजूद स्टार कास्ट का रोमांस जिसने दर्शकों को वीडियो को एक टक देखने पर मजबूर किया, वीडियो मे आकाश नेगी और दीक्षा बडोनी की जोड़ी लीड रोल मे दिखे, वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन और रोमांस ने यंगस्टर्स की फीलिंग्स को जगाने का काम किया, सोशल मीडिया के सेंसेशनल कपल आकाश-दीक्षा की केमिस्ट्री लोगों को खूब भाती है सभी इन दोनों को साथ बेहद पसंद करते हैं, ऐसे मे जब जब यह जोड़ी स्क्रीन पर साथ नजर आती है, तो इनके फैंस भी इन पर अपना बेशुमार प्यार लुटाते हैं, जो इस गीत को लेकर भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: गीत ‘नौकरी का सुपिन्या’ खूब हो रहा वायरल, वास्विकता को दर्शाते शब्द
Astha singh और Ashish chamoli की आवाज मे आए इस गीत के लिरिक्स Bobby Choudhary ने लिखे हैं, जिसका संगीत Yamanjeet Mangoli ने तैयार किया है, आकाश नेगी द्वारा डायरेक्ट यह गीत Akash Negi Bunty ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए