मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (irfan pathan )अब नए रंग में दिखने वाले हैं। अब तक हम इरफान पठान को एक क्रिकेटर और एक आला कॉमेंटेटर के रूप में देखते थे लेकिन अब हम उन्हें एक अभिनेता के रूप में भी देखेंगे। जी हां! इरफान पठान तेलगु फ़िल्म कोबरा(cobra) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे। फ़िल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है। इस फ़िल्म में तेलगु सुपरस्टार चीयान विक्रम लीड रोल में होंगे।
यह भी पढ़े ‘Haddi’ का फस्ट लुक हुआ जारी, नवाजुद्दीन को पहचानना हुआ मुश्किल
इस फ़िल्म के टीजर में विक्रम एक बड़े गणितज्ञ की भूमिका में हैं लेकिन वे अपना दिमाग और अपनी उम्दा गणित का इस्तेमाल बतौर क्रिमिनल करते हैं, और इरफान पठान(irfan pathan) एक इंटरपोल अधिकारी के रूप में विक्रम का पीछा करते हैं। यानी इस फ़िल्म में इरफान पठान असली हीरो और विक्रम विलन के रूप में दिखेंगे। इतने बड़े सुपरस्टार का क्रिमिनल रोल में होना फ़िल्म को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना देता है।
यह भी पढ़े बॉलीवुड के इन दो अभिनेता का हुआ बंठाधार, इज्जत की उड़ रही धज्जियां
मदर टँग में गुजराती बोली से ताल्लुक रखने वाले इरफान पठान के लिए ये फ़िल्म खासी अहम रहने वाली है। वे बताते हैं शुरुआत में उन्हें तेलगु सीखने में थोड़ी दिक्कतें हुई लेकिन अब वे काफी सहज महसूस करते हैं। साथ ही फिल्म में एक अहम रोल के साथ उनके लुक्स उनके कैरेक्टर पर चार चांद लगा देते हैं।
यह भी पढ़े सीएम धामी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, कहा कि…..
इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अजय गुनामत्थु। विक्रम और इरफान पठान के अलावा इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस की भूमिका में श्रीनिधि शेट्टी नज़र आएंगी। श्रीनिधि शेट्टी फ़िल्म KGF से सुर्खियों में आई थीं ।
फ़िल्म में इनके अलावा के एस रविकुमार, मिया जॉर्ज और मृणालिनी रवि भी दिखेंगी। फ़िल्म कोबरा 31 अगस्त से थिएटर्स में रिलीज होगी।
हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।