नया कुमाउनी गीत रिलीज, शेखर-निकिता की जोड़ी ने जीता हजारों दर्शकों का दिल

0
178

वैसे तो आय दिन उत्तराखंड में ढेर सारे गीत रिलीज होते है, लेकिन उत्तराखंड में जिन गीतों ने आजकल होड़ पकड़ी है वह है कुमाउनी गीत जो कि दर्शकों की पहली पसंद है और इसी कड़ी में हाल ही में रिलीज हुआ यह गीत तो सभी की पसंद बना हुआ है l  

यह भी पढ़े : अपनी छलपट्टी आँखों पर कुमाऊंनी गायिका मेघना चंद्रा ने लिख डाला गीत, लोग बोले गजब..

जी हां आज में बात कर रही हूँ हाल में रिलीज हुए नए कुमाउनी गीत ‘Main Chhodi Dyu Ghar’  की जिसने आजकल कुमाऊ के साथ पुरे गढ़वाल को हिला के रख दिया है l बता दें ‘Main Chhodi Dyu Ghar’ गीत को यूट्यूब चैनल एम एस प्रोडक्शन (m s producation ) के बैनर तले जारी किया गया है l बता दें यूट्यूब चैनल (m s producation ) से पहले भी कई सारे सुपरहिट गीत रिलीज हुए जिसके बाद एक और सुपरहिट गीत प्रोडक्शन द्वारा जारी कर दिया गया है l

यह भी पढ़े : नया गीत ‘मोमो चटनी’ हुआ रिलीज, सुनिल के अभिनय ने लूटी महफिल

वही बता दें इस शानदार गीत में कुमाऊ के जाने माने गायक महेश कुमार ने अपने स्वर दिए है व गीत के बेहतरीन लिरिक्स pawan guro के द्वारा लिखें गए है जिसके चलते गीत और भी सुर्खियां बटोरे जा रहा है l साथ ही इस गीत में शानदार संगीत उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने म्यूजिशियन DJ A Virus के द्वारा दिया गया है l व लीड रोल की भूमिका में युवा कलाकार शेखर पंत के साथ निकिता गुसाई की बेहतरीन जोड़ी देखने को मिली है जिसने काफी हद तक गीत में अच्छा अभिनय किया जिसकी तारीफ दर्शकों द्वारा जमकर की गई है l वही इस म्यूजिक वीडियों गीत का फिल्मांकन दिनेश शर्मा के द्वारा किया गया जबकि गीत को प्रोडूयस मुकेश शर्मा के द्वारा किया गया है l अगर आपने अभी तक इस खूबसूरत गीत का आंनद नहीं लिया तो आप हमारी खबर के नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी गीत का आंनद ले सकते है l

 

यहां ले खूबसूरत गीत का आंनद –

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए l