नया कुमाऊनी गीत ‘रंगीली पिछोड़ी’ रिलीज, राहुल आर्या की आवाज ने जीता दिल

0
नया कुमाऊंनी गीत 'रंगीली पिछोड़ी' रिलीज, राहुल आर्या की आवाज ने जीता दिल

आजकल की मॉडर्न जमाने के रचनात्मक युवा कलाकार अपनी प्रतिभाओं से पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों का खूब मन मोह रहे हैं, जो अपने गीतों से अपने कल्चर को प्रमोट कर रहे हैं, इस कड़ी में युवा गायक राहुल आर्या का नया गीत ‘रंगीली पिछोड़ी’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: हिट साबित हो रहा सीमा पंगरियाल के साथ नरेश का नया गीत ‘स्याली मधुमती’

कुमांऊ के पारंपरिक परिधान पिछोड़ी जिसके बिना वहां की हर महिला का श्रृंगारअधूरा माना जाता है, कुमाऊं में अपना खास महत्व रखने वाली पिछोड़ी पर अब तक आपने कई गीत जरूर सुने होंगे, इसी कड़ी में अब युवा गायक राहुल आर्या भी अपनी आवाज में आप सभी के बीच रंगीली पिछोड़ी लेकर आए हैं, मजेदार कॉन्सेप्ट पर तैयार यह गीत लोगों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है, जहां कमेंट बॉक्स पर लोग गीत से जुड़ी पूरी टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और तानिया का नया गीत रिलीज, कलाकारों के अभिनय ने लगाए चार चांद

वीडियो में शुभम आर्या और आरती टम्टा मुख्य किरदार में दिखे जहां दोनों एक सपने को हकीकत में जीते नजर आ रहे हैं, दोनों की जोड़ी साथ खूब जच रही है, जहां आरती ने हर बार की तरह अपने एक्सप्रेशन से सभी के दिलों को जीता तो वहीं शुभम ने अपने अभिनय से मानो कमाल ही कर दिया हो, पंकज बोहरा की कोरियोग्राफी में तैयार इस गीत का फिल्मांकन गौरव राणा ने द्वारा किया गया है, इस खूबसूरत गाने को देखने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version