कुमाऊं मे अपनी मधुर आवाज के लिए अलग पहचान रखने वाली ममता आर्या और अपनी गायिकी से लाखों दिलों पर राज करने वाली महेश कुमार की आवाज के मिश्रण से तैयार नया गीत Haye Moni रिलीज हुआ है, गीत को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.
इन दिनों पहाड़ी दर्शकों के बीच कुमाऊंनी गीतों का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है, कुमाऊंनी गीतों के जिक्र मे सबसे पहले ममता आर्या का नाम जरूर आता है, ममता का नया गीत रिलीज हो गया है, महेश कुमार के लिखे खूबसूरत गीत हाय मोनी को ममता के साथ महेश ने अपनी स्वरों से इस गीत को सजाया है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को लोगों से अच्छी प्रतिक्रयाएं देखने को मिल रही है, लोगो लगातार कमेंट बॉक्स पर गीत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
इस म्यूजिक वीडियो में आकाश नेगी के साथ दीक्षा बडोनी मुख्य किरदार मे नजर आई, अगर आप उत्तराखँड संगीत प्रेमी हैं तो इस जोड़ी से जरूर वाकिफ होंगे, हर कोई इन्हें एक साथ बेहद पसंद करता है, जिसकी बदौलत लोग अब इनकी इस जोड़ी को गीत मे भी भरपूर प्यार दे रहे हैं, गढ़वाली म्यूजिक इंडस्ट्री मे तो यह जोड़ी सबकी चहिती है ही और अब कुमाऊं मे भी अपने जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं, और अब देखना दिलचस्प होगा की कुमाऊं की ऑडियंस इन्हें कितना प्यार देती है, वहीं आपको बताते चले की इस पूरे गीत को विजय भारती की डायरेक्शन मे तैयार किया है, वहीं नागेंद्र प्रसाद द्वारा गीत का फिल्मांकन एंव संपादन किया गया है.
Haye Moni गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ