जैसा की हम सभी जानते हैं की शक्ति की देवी माँ दुर्गा को कहा जाता हैं, दुर्गा हिन्दुओं की प्रमुख देवी हैं जिन्हें केवल देवी और शक्ति भी कहते हैं। शक्ति से ही सृजन होता है, और शक्ति से ही अंत, हिन्दू धर्म में शक्ति को प्रकृति बताया गया हैं क्यूंकि प्रकृति में ही जन्म देने की शक्ति होती हैं, वेद कहते हैं शक्ति से ही यह ब्रह्मांड चलायमान हैं। शरीर या मन में यदि शक्ति नहीं हैं तो शरीर और मन का क्या उपयोग। शक्ति से ही इस संसार में हमारा अस्तित्व हैं। ब्रह्मांड की ऊर्जा भी शक्ति ही हैं।इस शक्ति पर हमेशा ही अनेकों भजन बने है और आज नवरात्रे के पहले दिन में भी एक मां शक्ति का नया भजन रिलीज हुआ है l
यह भी पढ़े : रिलीज हुआ ‘पहाड़ी टोपुली’, झलकी उत्तराखंड की असल संस्कृति
हिन्दू धर्म में मान्यताओं के अनुसार दुर्गा माँ को शक्ति वाली देवी के रुप में दर्शाया गया हैं जो पापियों और राक्षसों का दमन करती हैं। इनके नौं रूप हैं जिनमें से प्रत्येक रुप में प्रत्येक देवी के विभिन्न विभिन्न वाहन व विभिन्न विभिन्न अस्त्र शस्त्र हैं और परम ब्रह्मा से इनकी तुलना की जाती हैं। बता दें आज से देवी आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं। अब से लगातार 9 दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा और साधना बड़े ही भक्ति भाव से की जाएगी। चैत्र नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही आज से हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ हो गया है। इस नवरात्री और हिंदू नववर्ष हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले जोरू शोरू से मनाया जा रहा है जी हां आपको बता दें की माता के नौ दिन पर हिमाद्रि फिल्म्स का नया भजन (नौ रूप नारैणी) लेकर आया है l जिसमें Neelima Mishra की मीठी आवाज सुनने को मिली है l
यह भी पढ़े : दून की प्रियंका नेगी की आवाज का चला जादू, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जा रहा नया गीत
बता दें Santosh Gaur के लिखें इस भजन में Rameshwar Gairola का संगीत सुनने को मिला l वही Navnish Ruhela के निर्देशन में Subham Negi का फिल्मांकन भी देखने को मिला l नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती हैं। इन नौ दिनों में माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरुप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की अराधना की जाती हैं। इस भजन में Neelima Mishra माता के नौ रूपों की आराधना करती हुई नजर आ रही है l
आप भी सुने भजन –
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।