हाल ही में यूट्यूब में नया गढ़वाली वीडियो आंचल रिलीज हुआ है जिसे वाई सीरीज के युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है. गीत में स्वर आशीष बरवान का है तथा वीडियो में अजय सोलंकी (Ajay Solanki) और दिव्या नेगी (divya Negi) को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है |
चाइना किलै खोली त्वेन वायरसूं की दुकान – गीत गाकर मिलन आज़ाद ने चायना को लताड़ा
लॉकडाउन के चलते सभी लोग घरों में कैद है ऐसे में हिलीवुड में भी शूटिंग बंद पड़ी हैं लेकिन लॉकडाउन होने से पहले काफी सारी वीडियोज का फिल्मांकन भी हुआ था उनमे से ही एक वीडियो हाल ही में यूट्यूब में वॉइ सीरीज ने रिलीज किया है इस म्यूजिक वीडियो में आपको पूरा रोमांटिक तड़का देखने को मिलेगा और उत्तराखंड की हसीन वादियां तो खासकर आप देख सकते हैं.
वीडियो का फिल्मांकन बहुत ही खूबसूरती से किया गया है साथ ही सिनेमैटोग्राफर युवी नेगी ने दिव्या नेगी की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद किया है.
बेलन के डर से रितेश देशमुख धो रहे हैं घर में बर्तन – देखें वायरल विडियो
अजय सोलंकी और दिव्या के इस वीडियो में रोमांस का तड़का जबरदस्त दिया गया है इन दोनों को आपने पहले भी कई वीडियो में साथ देखा होगा. आंचल (Aanchal Rahwali Video) वीडियो का निर्देशन भी युवी नेगी ने किया है.
आप भी देखिए खूबसूरत गढ़वाली वीडियो को और कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दीजिए