नया गढ़वाली गीत रिलीज, सुन रो पड़े दर्शक

0
336

उत्तराखंड संगीत जगत में लगातार एक से बढ़कर एक गीत रिलीज होने का सिलसिला जारी रहता है ऐसे मे बेहद कम गीत ऐसे होते हैं तो दर्शकों की जुंबा पर चढ़ने पर कामयाब हो पाते हैं, और उन्हीं गीतो मे से एक नाम अब Mansi Bisht की आवाज में आए नए गीतBaduli Lagige Aaj’ का भी शामिल हो गया है, आज ही रिलीज हुए इस गीत ने जारी होते ही सभी के दिलों पर घर कर लिया है l 

यह भी पढ़े : सीमा पंगरियाल का नया गीत रिलीज, व्यूज का तोड़े जा रहा आकड़ा

जी हां आपको बात दें पहाड़ी जग्वाल Baduli Lagige Aaj’ यूट्यूब चैनल के बैनर तले नया गीत‘Baduli Lagige Aaj’ रिलीज हो गया है जिसको युवा गायिका मानशि बिष्ट की बेहतरीन आवाज में गाया गया है l बता दें यह गीत याद पर आधारित है l जिसके लिरिक्स बेहद ही खूबसूरत है जिन्हे Surendra Singh Bisht के द्वारा लिखें गए है जो वाकय में दिल छू देने वाली है l इन खूबूसरत लिरिक्सों को ज्योति प्रकाश के दिए संगीत ने और भी शानदार बनाया है जिसके चलते भी यह गीत खूब सुर्खियां बटोरे जा रहा है l

यह भी पढ़े : ग्लोब अवार्ड जीतने के बाद राजामौली ने कहा बॉलीवुड फिल्म नहीं RRR, भड़के लोग

बात करें गीत के टाइटल जो ‘Baduli Lagige Aaj’ है जिसमें एक बेटी को शादी के बाद अपने मायके की याद सता रही है जिसे गढ़वाल की आम बोल चाल वाली भाषा में बाडूली कहा जाता है l इस पुरे गीत में बेटी के दुःख को दिखाया गया है जो कि दिल के करीब से होकर गुजर रहा है l वही इस वीडियो गीत में Anurag Singh और Sakshi Rawat की बेहतरीन जोड़ी फीचर करती हुई नजर आई है l जिसका फिल्मांकन Pankaj Dabral के द्वारा किया गया है l

यहां ले गीत का आंनद –

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ