उत्तराखँड में इन दिनों डीजे गीतों का चलन है, युवाओं के बीच ऐसे गीत सर चढ़कर बोल रहे हैं, जिसको देखते हुए हर दूसरे दिन डीजे गीतों की रिलीजिंग का सिलसिला जारी है, और अब इसी बीच Rudra Films Uk के बैनर से हाल ही में नया गीत ‘हो सिला’ रिलीज हुआ हैं जिसने मार्केट में अच्छा खासा बज़ बनाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: जल्द ही स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी प्राची और विकास की जोड़ी
Rudra Films Uk के बैनर से आए ‘हो सिला’ गीत को जयविजेंद्र नेगी और Anisha Ranghar ने अपनी आवाज दी है, स्वर देने के साथ ही जयविजेंद्र नेगी ने इसके लिरिक्स भी लिखें है जिसमें उनका साथ धनी शाह ने दिया है, व विरेंद्र सिंह पंवार ने अपने जबरदस्त संगीत से इस पूरे गीत की काया बदली, गीत और संगीत के परफेक्ट मेल ने इस पूरे गीत को बखूबी कंप्लीट किया, जिस पर फैंस खुलकर प्यार बरसा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ममता पंवार के नए गीत ‘हे साथिणी’ को मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, आप भी देखें
हो सिला गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें जयविरेंद्र और अनीशा गीत को इन्जॉय करते दिखे अनीशा जो कि इंडस्ट्री की चलती हुई गायिका हैं, हर दूसरे गीतों में इन दिनों उनकी आवाज सुनने को मिलती है, तो वहीं जयविरेंद्र भी कुछ कम नहीं हैं, उनकी गायिकी भी दर्शकों को खूब भाती है, इनके इस गीत की बात की जाए तो यह गीत उस जोड़ी पर आधरित है जो एक दूजे से प्यार तो करते हैं लेकिन कह नहीं पाते, गीत में भले ही यह प्रेमी जोड़ा अपनी फीलिंगस को शेयर कर रहे हैं, लेकिन जबरदस्त संगीत से तैयार यह गीत आपको झूमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब भा रहा ‘मेरा सौंजडूया’ गीत, अर्पित और सोनिया की जमकर हो रही तारीफ।
इस वीडियो में कैमरा और एडिट वर्क राहुल कठैत ने किया है, Jayvijendra Negi इसके निर्माता है, जिसमें उनके साथ प्रदीप रौतेला ने सह निर्माता की भूमिका निभाई और मैनेजमेंट धीरज नेगी, रविंद्र नेगी, और राजेश पंवार ने संभाला, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो आप अभी Rudra Films के यूट्यूब चैनल पर विजिट कर गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।