लविन मूवीस से नया गीत घाघरी (ghagari ) रिलीज हो गया है, उत्तराखंड के युवा कलाकार नेहा भंडारी और शुभ चंद्रा की जोड़ी में आया यह गीत काफी मजेदार है, रिलीजिंग के बाद से ही दर्शक गीत को लेकर कमेंट बॉक्स पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैंl
यह भी देखें गढ़रतन नेगी दा के सॉन्ग बांद बिजोरा ने तोड़ा रिकॉर्ड
नेहा भंडारी (neha bhandari) और शुभ चंद्रा (subh chndra) की जोड़ी इस गीत में बेहद खूबसूरत लग रही है जिसे काफी लोकप्रियता मिल रही है l और अब जिस तरीके से दर्शकों द्वारा कुछ घंटो में ही गीत को सराहा जा रहा है जिसको देख के बताया जा सकता है कि यह दोनों दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो रहे है, वही इस गीत की बात करे तो गीत में नेहा और शुभ किसी शादी में funcation में नजर आ रहे है जिसमें शुभ शादी में आयी लड़की (नेहा) की ड्रेस (घाघरी) की तारीफ करता नेहा के आगे पीछे घूमता नजर आ रहा है तो वही नेहा भी अलग अलग घाघरी पहन शुभ को बताती नजर आ रही है कि उनकी ड्रेस (ghagari) की चर्चाए चारों तरफ है l गीत में दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय से चार चांद लगाए
यह भी देखें शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी कियारा आड़वाणी, फैंस ने दी बधाई
घाघरी (ghaagaree) गीत में आदि और उत्तराखंड की सुर कोकिला मीना राणा( meena rana ) ने अपनी आवाज दी है, जबकि आदि ने ही इस गीत के लिरिक्स लिखें हैं, जिसे संगीत A Virus द्वारा दिया गया है, गीत में D.o.p./Edit का कार्य Mahesh Pal द्वारा संभाला गया है, और Producer Laxman Negi & Co producer – Lavin Negi रहें है l
यहां सुने पूरा गीत https://youtu.be/gWYC47YokVo
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।