Akki Producation Official यूट्यूब चैनल से नया गढ़वाली गीत Bauji रिलीज हुआ है, गीत मे भाभी और देवर के बीच प्यारी सी केमिस्ट्री ने हर किसी को आकर्षित किया, रिलीज होने के बाद से ही इस गीत को दर्शकों से अनगिनत प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पर रिलीज हुआ नया लव सॉन्ग, आकाश-दीक्षा के रोमांस ने बढ़ाई गर्मी
नए साल के आगाज मे उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री मे कई गीत दर्शकों के बीच आ चुके हैं, उन्हीं गीतों मे एक नाम Bauji का भी शामिल है, Akki Producation Official से इस गीत को जारी किया गया है, गीत मे अनीशा रांगड़ और Dhiresh Dilwal ने अपने स्वर दिए हैं, जिसका बेहतरीन संगीत Ammu ने तैयार किया है, दर्शकों से इस गीत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: नए साल पर धमाका मचाए जा रहा है जिंतेंद्र तोमक्याल का नया गीत ‘धना’
देवर और बौजी(भाभी) की जोड़ी मे आए इस गीत मे आपको Pooja Kala और Sunil Devrari की जोड़ी देखने को मिलेगी, गीत मे देवर और भाभी के बीच प्यारी सी केमिस्ट्री दिखाई गई है, जिसमे देवर अपनी बौज की खूबसूरती पर फिदा हुए पड़ा है, जिसके चलते वो अपनी बौज के आगे पीछे धूमता दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर बौजी देवर पर थोड़ा गुस्सा करती दिखी, वीडियो मे दोनो ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता वहीं आपको बताते चले की इस गीत को Akki Panwar की डायरेक्शन में तैयार किया है, फिल्मांकन भी उन्हीं के द्वारा किया गया है, वा मोहित कुमार ने गीत का संपादन किया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए