उत्तराखँडी गायिका मीना राणा वा गायक मोहन बिष्ट की आवाज में नया गीत ‘अर्जुन की ब्वे‘ रिलीज हो गया है, इसके स्टार कास्ट Pannu Gusain और Kalana Malhitra की जोड़ी ने गीत की रौनक बढ़ाई, हर बार की तरह इस बार भी पन्नू से अपने मजेदार अभिनय से सभी का दिल जीता.
यह भी पढ़ें: प्रकाश जोशी की आवाज में नया गीत जल्द होगा रिलीज, पोस्टर ने ही लूट ली वाह वाही
बाडुली फिल्म्स से इस गीत को रिलीज किया गया है, मोहन बिष्ट और मीना राणा की आवाज मे आए इस गाने को V CASH Bhardwaj ने संगीत दिया है, जिसे सुभाष पांडे ने जबरदस्त रिदिम से तैयार किया है, व मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य वीरेंद्र पंवार द्वारा की गई है, गाने का कॉन्सेप्ट भले ही कॉमन हो लेकिन इस गाने में पन्नू का अभिनय आपको बेहद गुदगुदाने वाला है, पन्नू का ये अंदाज उन्हें हिलीवुड जगत में एक अलग पहचान देता है, उनका मजेदार अभिनय हर गीत को और भी खास बना देता है, जो इस गीत में भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बना ‘मेरी पहाड़न’ गीत, जानें क्या है खास बात
वहीं आपको बता दें कि Arjun ki bwe गीत का फिल्मांकन देवेंद्र नेगी ने किया है, इसी के साथ संपादन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ली, गीत में आपको सैंडी गुसांई की जबरदस्त कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, वीडियो के कमेंट बॉक्स पर दोनों कलाकारों की जमकर तारीफ हो रही है, अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा तो आप Baduli Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जाकर इस गाने का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
http://https://youtu.be/ruZFCCuIu_Y
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।