रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत ‘आँखी छिन कमाल’, इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल

0
रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत 'आँखी छिन कमाल', इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल

sid raturi और sakshi kala की जोड़ी मे आ रहा  Aankhi Chin Kamaal गीत आखिरकार रिलीज हो गया है, Anita Panwar और गजेंद्र राणा की आवाज में आया यह गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा और मीना राणा की बेहतरीन आवाज में नया गीत मचा रहा है धमाल

उत्तराखंड की उभारती हुई गायिका Anita.R.Panwar के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, अनिता का नया गीत आँखी छिन कमाल रिलीज हो गया है, गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है, अनिता लगातार अपने जबरदस्त गीतों से लोगों के बीच बनी हुई हैं, उनके गीत दर्शकों को पसंद भी आते हैं, जिस वजह से लोगों को बेसब्री से उनके नए गीतों का इंतजार रहता है, दर्शकों के बीच उनके गीतों को लेकर बड़ी संख्या मे लोकप्रियता देखने को मिल रही है, अब आप उनके नए गीत Aankhi Chin Kamaal को ही देख लिजिए, रिलीज होते ही उनके इस गीत पर लाइक की मानों बरसात हो गई हो, गाने की सराहना करते हुए हजार से ज्यादा लोगों ने कॉमेंट भी किया है, बता दें Rakesh Uniyal के लिखे इस गीत मे अनिता के साथ उत्तराखंड के रॉकस्टार कहे जाने वाले गजेंद्र राणा ने अपनी आवाज दी है, दोनों की आवाज के लाजवाब मेल ने इस गीत को और भी खास बनाया है, जिसकी बदौलत यह गीत मार्केट मे धमाल मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: नया गीत ‘ओ ‌‌परूवा बौज्यु’ जमकर हो रहा वायरल, वीडियो में पन्नू के मजेदार अभिनय ने जीता दिल 

इस गीत को अनिता के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, गाने के हिट होने के पीछे अनिता और गजेंद्र की आवाज के साथ साथ, वीडियो मे मौजूद स्टारकास्ट Sakshi Kala और Sid Raturi की जोड़ी का भी हाथ है, जिन्होंने अपने एक्ट से गीत को और भी जबरदस्त बनाया, वीडियो में दोनों कलाकारों के बीच प्यारी सी  नोक झोंक और अच्छी केमेस्ट्री दिख रही है, इसी के साथ आपको बता दें सभी की पसंद बन रहे इस गीत का फिल्मांकन एंव संपादन अमन पोखरियाल द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version