उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुकी मीना राणा , जिनके गीतों के बिना आज उत्तराखंड म्यूजिक इंडरस्ट्री अधूरी है, मीना राणा उन गायिकाओं में से एक हैं जिनकी गायिकी को दर्शक लोकगीतों से लेकर डीजे पैटर्न सभी ट्रैक में पसंद करते हैं, उनकी आवाज के लाखों दर्शकों को उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है, समय समय पर हर टेस्ट के गीतों से मीना राणा अपने फैंस को खुश भी करती हैं l
यह भी देखें बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन, दर्शकों से मिला भरपूर प्यार।
हाल ही में मीना राणा (Meena Rana) व अनिल रतुरी (Anil Raturi) का uk film janction से नया गीत कुसुम्बा (kusumba ) रिलीज हुआ है, इस के रिलीज होने के चंद घंटो बाद से ही उनके इस गीत को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं, इन कलाकारों ने इस गीत को गायिकी के साथ ही इसे खूबसूरत संगीत से सजाया है l
यह भी देखें फौजी जोशी की आवाज में रिलीज हुए नए गीत ‘दी गे रुमाल अपणी’ ने मचाया धमाल
वही आपको बताते चले की इस डीजे सांग में ओम तरुणी(0m taroni)और प्राची पंवार (prachi panwar) की जोड़ी देखने को मिल रही है जो की साथ में बेहद खूबसूरत लग रही है जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है और अगर में बात करू इस सुन्दर डीजे सांग की तो इसमें ओम तरुणी यह कहता है की मेने गांव के लड़को से यह बात सूनी है की इस गांव में सबसे खूबसूरत लड़की कुसम्बा रहती है तो कुसुम्बा मुझे रात को ठहरने का मौका दो तो जिस पर अभिनेत्री प्राची पंवार यह कहती हुई नजर आती है की जान नहीं और पहचान नहीं तो में तुम्हें अपने घर में कैसे ठहराऊँ तुम गांव में कही और ठहर जाओ वीडियों में हर बार की तरह प्राची ने अपने लुक से दर्शकों को आखिरी तक बनाए रखा, वीडियों में प्राची उत्तराखंडी की वेश-भूषा में काफी सुंदर नजर आई वहीं ओम तरुणी के अभिनय ने दर्शकों का समा बांधे रखा l
यह भी देखें दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा धनराज का नया गीत बिमला, वीडियो हो रहा वायरल।
खूबसूरत लोकेशन से भरपूर इस वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन कार्य Nagendra prasad ने किया है, इसे प्रोड्यूस uk film janction ने किया है, डायरेक्ट Vijay Bhartiने किया है, व प्रोडक्शन का कार्यभार Sandeep Raturi द्वारा किया गया है, वही इस गीत के में Rhythm Subhash Pandey व Lyrics Anil Raturi ने लिखे है जिसमे सगीत V Cash ने दिया है अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और इस खूबसूरत गीत का आनंद लें l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।