झ्यलका निस के धमाके के बाद कालिंका फिल्म्स ने एक बार फिर आप सभी को झूमाने का मन बना लिया है, ऐसा हम नहीं बल्कि उनका नया गीत बता रहा है, जी हां प्रोडक्शन से नया गीत रिलीज हो चुका है, जो आपके मनोरंजन को देखते हुए बनाया गया, गाना काफी मजेदार है, जो आपको जरूर पसंद आने वाला है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटियां अपने हुनर के बलबूते हो रही है वायरल, दिव्या के बाद स्वाति ने किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व
kalinka Film यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस नए गीत का नाम नचराट फफराट रखा गया है, गाने के नाम से ही आप अंदाजा लगा चुके होंगे की यह गीत कितना मसालेदार होने वाला है, दर्शकों की पसंद से मिलता जुलता यह गीत है, जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है, बता दें आज ही रिलीज हुए इस गीत पर प्रतिक्रियाओं वा लाइक्स का तांता लगा हुआ है, जिसे प्रोड्यूस नरेश बेलवाल द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूम मचा रहा मंजू नौटियाल का ये गाना, लगातार वायरल हो रहा वीडियो
Manas Mastan का यह गीत काफी मजेदार है, जहां आपको स्यालियों से मजाक मस्ती को मजाकिया ढंग से बताया जाएगा, इस गाने को लिखने के साथ स्वर भी मानस ने दिए हैं, जिसमें शैलेंद्र शैलू के म्यूजिक ने सोने पर सुहागा का काम कर डाला, यह उस तरह का गीत है जिनकी इस समय खूब डिमांड है, ऐसे में जब जब ऐसे गीत रिलीज होते हैं तो लोगों के बीच अपनी पहचान छोड़ जाते हैं, और अब यह गीत भी उसी कतार पे नजर आ रहा है, अब देखना दिलचस्प होगा कि यह गीत किस तरह सभी दर्शकों को अपना आदी बनाता है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।