उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीतों को तोहफा देने वाला PR Films Production एक बार आप सभी के बीच नए गीत की प्रस्तुति लेकर हाजिर हो गया है, इस बार प्रोडक्शन अपने फैंस के लिए जबरदस्त कुमाऊनी गीत लेकर आया है जिसका कॉन्सेप्ट आप सभी को बेहद पसंद आने वाला है.
यह भी पढ़ें: रेश्मा-धनराज की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक
उत्तराखंड में बेरोजगारी का स्तर इतना बढ़ चुका है कि नौजवान लड़कों को लड़की मिलना मुस्किल हो गया है, ऐसे में वो अपनी आखिरी आस अपने पंडितों से लगाए फिरते हैं कि वो कहीं ना कहीं उनका रिस्ता पक्का करवा दी देगें, इसी कॉन्सेप्ट पर नया मजेदार कुमाऊनी गीत O Pandit Jee हाल ही में रिलीज हुआ जिस गीत को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फिर चला आकाश-दीक्षा का जादू, नया गीत तेजी से हो रहा वायरल
गीत को PR Films Production प्रोडक्शन से जारी किया गया है, गायक Chandra Prakash की आवाज से सजे इस गीत का संगीत Lalit Gityar से तैयार किया है, गीत का कॉन्सेप्ट वा चंद्र प्रकाश के आवाज के मेल के चलते इस गीत ने बेहद कम समय में अपना खुमार लोगों के बीच बनाया है, जिसकी बदौलत यूट्यूब पर अब तक इस गीत को हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं, और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ और इंदर आर्या की जोड़ी में नया धमाका, बेशुमार प्यार बटोर रहा गीत
इसके वीडियो में Bhanu Pahadi, Lacchu Pahadi, Pappu Da ने अपने जबदस्त अभिनय के चलते इसे खास बनाने का कार्य किया, उनका किरदार इतना मजेदार था जिसने लोगों को इसके वीडियो के आखिर तक बने रहने में मजबूर कर दिया, वहीं आपको बताते चले Manish Kumai के कोरियोग्राफी में इस गीत को संवारा गया है, रोहित कुमार के फिल्माए इस गीत को प्रेम बिष्ट ने डायरेक्ट किया है, अमन पोखिरियाल इसके संपादक रहे हैं, वा निर्माता का कार्यभार Prem Singh और Rajender Bhatt द्वारा संभाला गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।