कठैत प्रोडक्शन से हाल ही मे रिलीज हुआ गीत Ghansali Hwegi Panga इन दिनों खूब जनप्रियता बटोर रहा है, Hushiyar Maliyal की आवाज में आया यह गीत काफी मजेदार है, जिसे युवा दर्शकों के टेस्ट पर तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: Harshit Joshi का दर्दभरा गाना रिलीज, प्यार में बिछड़ने के बाद दिखा बुरा हाल
उत्तराखंड संगीत जगत में जहां पहले हर गीत यहां की संस्कृति की झलक को दिखाता था, बदलते समय में आज दर्शकों की पसंद में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है, आज हर गायक की भी यही कोशिश रहती है कि वो किस तरह दर्शकों को झूमा सके, Kathait Production से आए नए गीत Ghansali Hwegi Panga में भी यह देखने को मिला, जिसकी रचना सिर्फ आपके मनोरंजन हेतु की गई है.
यह भी पढ़ें: सूर्यपाल के नक्से कदम पर चल रहे शांति श्रीवाण, ये गीत ही देख लीजिए
गीत को प्रमोशनल वीडियो में रिलीज किया गया है जहां Hushiyar Maliyal अपने गीत का भरपूर अनंद लेते दिखे, टिहरी स्थित धनसाली पर अब तक कई गीत रिलीज हो चुके हैं जो लोगों को खूब भाए, और अब उन्हीं गीतों में एक नाम इसका भी शामिल हो गया है, गायक की आवाज और राजीव गुसांई के म्यूजिक ने इस गीत को लाजवाब बनाया है, जिसका फिल्मांकन एंव संपादन राहुल कठैत ने किया है वा प्रोड्यूस Digamber Kathait वा Ayush Kathait द्वारा किया गया है, इस मजेदार गीत का अंदाज लेने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर कल्कि करें और एंजॉय करें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।