अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो

0
284
अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो

उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायिकी के चलते पूरे उत्तराखंड में अपना नाम का लोहा मनवा रही केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की जोड़ी एक बार फिर अपने नए गीत को लेकर हााजिर हो गई है, Fyoli Films यूट्यूब चैनल से उनके नए गीत को आप सभी के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा ‘फूलमाया’ गीत, संजू-भावना पर फिदा हुए दर्शक

उत्तराखंड में अपने धमाकेदार गीतों के चलते विशेष ख्याति पाने वाली अनिशा-केशर पंवार की जोड़ी में आए अधिकतर गीत दर्शकों को खूब भाते हैं, जिन्हें उत्तराखंड में होने वाले सभी फंक्शनों की रौनक माना जाता है, छोटे बच्चे हो या महिला, लड़की, युवा या बूढ़े बुजुर्ग डीजे पर उनके गीतों पर सभी डांस कर पूरा आंनद लेते हैं, इस कड़ी में दोनों झँवरी गीत से एक बार फिर सुर ताल मिलाते नजर आए, दर्शक उनके इस गीत को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर धनराज और सीमा पंगरियाल ने मिलाए सुर से सुर, दर्शक बोले- मजा आ गया

यूट्यूब पर इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, वीडियो में दोनों अपने गीत का आनंद लेते दिखे, जिसे दर्शक भी अपना भरपूर प्यार दे रहें हैं, इनकी आवाज के साथ शैेलेंद्र शैलू के संगीत ने गीत को डीजे पैटर्न का रंग रूप दिया है, वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन ललित सिंह ने किया है, सनोज रावत, पदम सिंह रावत वा साहब सिंह राणा इसके निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।