नया धमाकेदार पहाड़ी डीजे सॉन्ग रिलीज, सुनकर लोट-पोट हुए लोग

0
नया धमाकेदार पहाड़ी डीजे सॉन्ग रिलीज, सुनकर लोट-पोट हुए लोग

शादी सीजन मतलब फुल डांस और भरपूर मजा, जिसे बरकरार रखने के लिए गायकों की भी जी तोड़ कोशिश यही रहती है कि कैसे इन फंक्शनों का महौल बनाए रखें, इसी कड़ी में अब नया डीजे धमाका पहाड़ी गीत DJ Walu Pareshan रिलीज हुआ है, जो मजेदार होने के साथ काफी नायाब है.

यह भी पढ़ें: इस पहाड़ी बंदे का यह रैप सॉन्ग है बेहद बवाल, जिसे देख अच्छे-अच्छों के छोटे पसीने

आज जब लोग का सांत गीतों की वजाए डीजे गीतों की तरफ ज्यादा रूझान देखने को मिल रहा है, क्योंकि इन गीतों में धमा चौकड़ी मचाने का अपना ही एक अलग मचा है, और फिर लोगों को क्या चाहिए, बस इसी को और सीजन की नजाकत को देखते हुए मंजू नौटियाल और महावीर सिंह रावत का नया पहाड़ी गीत DJ वालू परेशान रिलीज हुआ है, यह गाना बेहद मजेदार है, जो गुदगदाने के साथ आपके पैरों को डांस फ्लोर तक खींच ले आएगा.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर कहर मचा रहा इंदर आर्या का यह गीत, धड़ाधड़ बन रही रील्स

Mahaveer Singh Rawat, Sahab Singh Ramola & Hari Bhajan Panwar ने मिलकर इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं अब सोचिए जहां इतने लोगों का हाथ हो तो उसका तो धमाल मचाना जायज ही है, जो इस गाने को सुनकर बखूबी नजर आया, जिसका संगीत पवन गुसांई ने बनाया है, शुभाष पांडे ने रिदम तैयार की है, वा पवन गुंसाई द्वारा इसकी मिक्सिंग मास्टरिंग की गई है, तो वहीं नरेश पाल ने कैमरा वर्क संभाला, वा संपादन रज्जी गुसांई, प्रोड्यूस, अमन पंवार और सुमन पंवारा द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

https://youtu.be/vTaAUxhw3Xc

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version