इंदर आर्या जिनका नाम कुमाऊं के चर्चित गायकों में आता वा अनिशा रांगड़ जिनकी आवाज उत्तराखंड के हर कोने में बसती है, ऐसे में जब भी यह दोनो साथ आते हैं, तो कुछ धमाका ही लेकर आते हैं, इंडस्ट्री को कई हिट गीत देने वाली यह जोड़ी Paruli Band से एक बार फिर दर्शकों के बीच हाजिर हुई, हाल ही में रिलीज हुआ उनका यह गीत भी सभी की पसंद बन रहा है.
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा जीजा-स्याली पर बना यह गीत, तेजी से हो रहा वायरल
राज टाइगर की कंपोजिशन में तैयार इस गीत का कॉन्सेप्ट काफी इंटरेस्टिंग है, जिसकी शुरूआत शिवानी भंडारी की कॉल से होती है, लेकिन लालज में आकर अजय सोलंकी वो कर जाते हैं, जिसे देख आपका भरपूर मनोरंजन होने वाला है, दूसरी तरफ अनिशा रंगड़ वा इंदर आर्य की आवाज जो हर बार की तरह लाजवाब रही है, गीत को मिल रही प्रतिक्रियाओं से आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि दर्शक इस गीत को कितना पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस शादी सीजन रौनक बढ़ाएगा यह पहाड़ी गीत, मजेदार कॉन्सेप्ट बना वजह
Namaste Films से आए इस गीत की वीडियो में अजय, शिवानी के साथ नरेश बेलवाल भी मुख्य किरदार में दिखे जिन्होंने अपने अपने किरदार से इस गीत में जान भरने का काम किया है, लिखने के साथ इस गीत को राज टाइगर ने ही डायरेक्ट किया है, सतीश आर्या की कोरियोग्राफी में इस गीत को निखारा गया है, देंवेद्र नेगी द्वारा फिल्माएं इस गीत के निर्माता प्रकाश गुसांई वा सिंपल जी रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।