लगातार दर्शकों के लिए सुपरहिट भजनों का भंडार लेकर आने वाला हिमाद्री फिल्म्स एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए जन्माष्टमी पर खास तोहफा लेकर आया है l हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले नया भजन ”सौंप दिया तुमको जीवन” रिलीज हो गया है, और यह भजन रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब धमाल मचा रहा है l
यह भी पढ़े वायरल हो रही है फ़ौजी की ये कहानी, यहाँ सुने
जी हां आप सभी का फेवरेट चैनल हिमाद्री फिल्म्स (himadri films) अब एक और धमाकेदार प्रस्तुति के साथ आप सभी के बीच आया है हिमाद्री फिल्म्स समय समय पर अपने दर्शकों के लिए सुपर डुपर भजन लेके आता ही रहता है, और साथ ही गढ़वाली गीतों का खजाना भी हिमाद्री फिल्म्स अपने दर्शकों के लिए लेकर आता रहता है, लेकिन इस बार हिमाद्री फिल्म्स प्रभु के चरणों में जीवन को न्योछावर करने वाला भजन दर्शकों का खूब दिल जीत रहा है l
यह भी पढ़े सीएम धामी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, कहा कि…..
आपको यह भी बताते चले की इस खूबसूरत भजन ”सौंप दिया जीवन तुमको ” में आप सभी दर्शकों की पहली पसंद अनूप जलोटा (anoop jalota )की मधुर आवाज में गाया गया है l जिसमें अपना लाजवाब संगीत चन्द्रकमल के द्वारा दिया गया है l तो अब इस बेहतरीन भजन को सुनने के लिए आप सभी हिमाद्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते है l वही बहुत कम समय में ही इस भजन ने बहुत अच्छे व्यूज बटोर लिए है l
यह भी पढ़े रूचिता की स्वाणी मुखड़ी देख बोल्या बने आकाश नेगी
वही इस खूबसूरत भजन की बात करें तो प्रभु के चरणों में अपना सारा जीवन सौंपने की बात की जा रही और इस जग के माया मोह के जनजाल से नाता तोड़ने की बात कही जा रही है, और प्रभु का ध्यान और गुणगान किया जा रहा है केवल तन मन धन से प्रभु के चरणों में रहने की सुन्दर बात इस खुबसुरत भजन में की जा रही l और आत्मा को झंकृत कर देने वाला भजन आप सभी लोगों ने नहीं सुना तो आप तुरंत यूट्यूब पर जाकर हिमाद्री फिल्म्स के बैनर पर आप इस सुन्दर भजन का आंनद है और साथ ही इस खूबसूरत भजन को आप हमारी खबर के नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी सुन सकते है l
यहां सुने भजन
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।