उत्तराखंड के जाने माने गायक Sandeep Sonu को कौन नहीं जानता है, इनके के कई गाने यूट्यूब पर बवाल मचाते रहे हैं, ऐसे में आपको बता दें उनके नए पुराने गानों को यूट्यूब पर जमकर देखा जाता है और साथ ही इनके नए गाने के रिलीज का इंतजार भी बेसब्री से दर्शकों को रहता है, जिसे देखते हुए अब उनका नया गीत ‘मोंटी चचा’ रिलीज हुआ है, इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पिगंली साड़ी पहन इस पहाड़ी छोरी पर आया पन्नू गुसांई का दिल, वीडियो वायरल
संदीप सोनू के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से उनके इस नए गीत को रिलीज किया गया है, जिसमें उनका साथ Kamla Jagetiya ने दिया है, इस गाने का टाइटल ‘मोंटी चचा‘ रखा गया है, इस गीत के लिरिक्स Dayal Jagetiya ने लिखे हैं, जिसमे झूमा देेने वाला संगीत Nitesh Bisht द्वारा दिया गया है, डीजे पैटर्न पर तैयार इस कुमाऊंनी गीत को देखकर वा सुनकर आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘क्या जि बोलूं’ गीत को लोगों से मिला रहा बेशुमार प्यार, 1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा गीत
इन दिनों हर जगह सोशल मीडिया Influencer का दबदबा देखने को मिलता है, हिलीवुड इंडस्ट्री की अगर हम बात करें तो यहां भी इन्हीं का कमाल देखने को मिलता है, अब आप मोंटी चचा गीत को ही देख लीजिए इसमे आपको सोशल मीडिया से पहचान बनाने वाले पवन पहाड़ी वा विशाल रौतेला की जोड़ी देखने को मिलेगी, अपने मजेदार अंदाज से दोनों ने इस गीत को और भी जबरदस्त बनाया, वीडियो में इनके साथ Ajay Prasad, Rashmi Chandra & Neeru Bora मुख्य किरदार में दिखे, सभी कलाकारों के अभिनय और गायकों की आवाज के चलते यह गीत यूट्यूब से लेकर हर फंक्शन पर तहलका मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रकाश जोशी की आवाज में रिलीज हुआ नया गीत प्यारी सुंदरा, मिनी और पन्नू के दिखें अजब गजब नखरे
वहीं बता दें इस गीत का फिल्मांकन से लेकर संपादन कार्य Aman pokhriyal ने संभाला है, वा डायरेक्शन Deepak Puls द्वारा किया गया है, इस गीत ने रिलीजिंग के चंद घंटों मे ही हजारों दर्शकों के दिलों को जीत लिया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।