उत्तराखंड संगीत जगत में जीजा स्याली, द्यूर बौजी के अलावा एक और रिश्ता है जिस पर कई गीत लिखे गए हैं वो है समधी और समधन का रिस्ता, जी हां और इसी कड़ी मे अब एक और नया गढ़वाली गीत आप सभी का मनोरंजन करने हेतु रिलीज किया गया है, गजेंद्र राणा, केशर पंवार, अनिशा रांगड़ की सुपरहिट तिगड़ी में आया यह गीत दर्शकों के बीच हिट साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें नया गीत ‘कनू फ़ोन होएगी तेरु’ हुआ रिलीज, शिवानी के ड्रामे देख दर्शकों को आया मजा
समय समय पर नए धमाकेदार गीतों से आप सभी का मनोंरजन करने वाला नमस्ते फिल्म्स एक बार फिर अपने नए गीत से आपके बीच माहौल बनाने आ गया है, प्रोडक्शन ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया मजेदार गीत मेरू समधी रिलीज किया है, समधी- समधन के रिस्ते पर आधरित यह गीत दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है, देखा जाए तो इस गीत का हिट होने का कारण इसके कॉन्सेप्ट के साथ स्टारकास्ट और गीत को स्वर देने वाले अनुभवी गीतकार हैं, जी हां इस गीत में पहली बार आपको रॉकस्टार गजेंद्र राणा, चर्चित जोड़ी केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की आवाज एक साथ किसी गीत में सुनने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सूर्यापाल का एक बार फिर धमाका, हर्षू-योगिता की दमदार जोड़ी में रिलीज किया नया गीत तेरी पायल
मेरी समधी गीत में समधी और समधन के प्यारे से रिस्ते के बीच होने वाली हसी मजाक को दिखाया गया है, जबरदस्त कॉन्सेप्ट पे तैयार यह गीत दर्शकों को खूब लूभा रहा है, बता दें इससे पहले भी इंडस्ट्री में इस रिस्ते पर बने कई गीत दर्शकों के बीच आए, जिन्हें दर्शकों से अच्छी रूझान मिले उसी तरह इस गीत को लेकर भी अभी तक लोगों से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, वहीं इस गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें Sushma Vyas ने बतौर समधिन तो वहीं Pannu Gusain, Harshpati Rayal ने समधि की भूमिका में दर्शकों को खूब गुदगुदाया.
यह भी पढ़ें: नया गीत ‘कनू फ़ोन होएगी तेरु’ हुआ रिलीज, शिवानी के ड्रामे देख दर्शकों को आया मजा
नमस्ते फिल्म्स से आए इस गीत का निर्देशन से लेकर फिल्मांकन का जिम्मा आरुण फारसी ने संभाला, जिसे प्रोड्यूस Simple Ji वा Prakash Gusain द्वारा किया गया है, रिलीज होते ही यूट्यूब पर इस गीत ने अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं, डीजे पसंद लोगों को एक और गीत थिरकने के लिए मिल गया।
समधी- समधन के इस मजेदार गीत का आनंद लेने के लिए नीच दिए लिंक पर क्लिक करें:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए