नया धमाकेदार गीत ‘लवरट्या गिच्ची’ रिलीज, राकेश और मीना राणा की आवाज का चला जादू

0
238
नया धमाकेदार गीत 'लवरट्या गिच्ची' रिलीज, राकेश और मीना राणा की आवाज का चला जादू

Sadkiyu Ka Mod गीत के वायरल होने के बाद अब गिंज्याली फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से नया गीत रिलीज हो गया है, गीत का टाइटल Lavratya Gicchi रखा गया है, आज ही जारी हुए इस गीत पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर कहर मचा रहा इंदर आर्या का यह गीत, धड़ाधड़ बन रही रील्स

गिंज्याली फिल्म्स से जारी इस गीत को राकेश मिश्रा वा मीना राणा की आवाज से सजाया गया है, इनकी आवाज को वीरेंद्र पंवार के संगीत के साथ और निखारने का काम किया गया है, जैसा की गाने के टायटल से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं, की ये गाना कितना मजेदार है, गाने को भले ही प्रोडक्शन से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया हो लेकिन गाने ने इसी फॉर्मेट में ही कमाल कर दिखाया है, जिसके चलते इस गीत ने व्यूज के मामले में रफ्तार पकड़ी हुई है, वहीं आपको बताते चले कि इस गाने का फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य राम कौशल ने किया है वा प्रोड्यूस पप्पू रावत एवं विपिन पंवार द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: व्यूज को लेकर कई गीतों को ठेंगा दिखा रहा यह गीत, लगातार हो रहा वायरल

वीडियो में राकेश और मीना राणा अपने गीत का आनंद लेते दिखे जिनके साथ सभी दर्शकों ने भी इसको भरपूर इंजॉय किया, यह गीत आप सभी के मनोरंजन हेतु बनाया गया है, जो हर फंक्शन में रौनक लाने में सफल साबित होगा, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गाने का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा गीत: