कांछियों को नहीं भाए नेपाली अब पटाए अपने पहाड़ी, यहां देखें वायरल वीडियों

0

आजकल उत्तराखंड के गीतों में कुछ न कुछ नया देखने को ज़रूर मिलता है और अपनी बोली भाषा के साथ-साथ दर्शको का मनोरंजन करने की पूरी पूरी कोशिश भी की जाती है जिससे कि उत्तराखण्डी गीत दर्शकों के दिलों को छू जाते है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो को ‘Kaanchi Teru Dil’ यूट्यूब में देखने को मिला है। इस वीडियो में कुछ अलग करने की कोशिश के साथ दर्शको के बीच पेश किया गया है जिसमे मेल -फीमेल की जुगलबंदी के अलावा नेपाली अंदाज़ भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े : रिलीज होते ही खूब लोकप्रियता बटोर रहा यह पहाड़ी गीत, चौंका रहा व्यूज आंकड़ा

कालिंका फिल्म्स से आए इस गीत को सीमा पंगरियाल के साथ Pyare Mohan Dhondiyal ने अपनी आवाज दी है, गायिकी के साथ अपने लेखनी को प्यारे मोहन इस गीत के माध्यम से दर्शकों के बीच रखा है, जिसमें वीरेंद्र पंवार के संगीत ने गीत को उत्कृष्ट रूप दिया, कहते संगीत हर गीत की आत्मा होता है, संगीत अच्छा हो तो फिर वो गीत खुद बा खुद सभी को भाने लगता है, और ऐसा ही हाल वीरेंद्र का है जिनका संगीत हर गीत में जान भरने का काम करता है जो इस गीत में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: YouTuber अगस्त्य चौहान की ब्लॉग बनाते समय हुई दर्दनाक मौत, विस्तार से जानें मामला

इस गीत में एक पहाड़ी लड़के को नेपाली लड़की खूब भाती हुई नज़र आ रही है, अब दोनों के बीच इस बारे में बात हो रही है कि हम नेपाल वापस ना जाकर पहाड़ ही बस जाएगें, पूरे गाने में यह जोड़ी एक दूसरे के प्यार में इस कदर खोए हुए हैं कि मानो इसके अलावा उन्हें कुछ भी नजर ना आ रहा हो, इस गाने में आपको भरपूर रोमांस के साथ उत्तराखंड के लिए इनका प्यार भी नजर आएगा, अब भई हमारा पहाड़ है ही इतना खूबसूरत की किसी का मन यहां से वापस जाने को नहीं करता, जो इस गीत में बखूबी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: इस गीत को सुन युवाओं के दिलों में जगा प्यार, दर्शक बोले वाह यार

वीडियो में मुख्य किरदार में सीमा के साथ गब्बर सिंह दिखे जिनके बीच शिव कुमार ने भी दर्शकों का मनोंरजन हेतु  कॉमेडी की, यानि इस गाने मे आपको पहाड़ की खूबसूरती, रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा, अभी तक जिस किसी ने भी यह गीत देखा वो खुद को इस पर प्यार लुटाने को नहीं रोक पा रहा है, जिसकी झलक आप कमेंट बॉक्स पर देख सकते हैं l

यह भी पढ़ें: डीजे गीतों की होड़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा Chori Bachna गीत, क्या आपने सुना

वहीं आपको बता दें नरेश बेलवाल की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है, विकास उनियाल ने फिल्मांकन के साथ संपादन का कार्यभार संभाला है वा गीत को प्रोड्यूस नरेश बेलवाल, नवीन शाह, और महेंद्र रमोला द्वारा किया गया है l

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।

 

 

 

Exit mobile version