नेहा भंडारी मचा रही हैं उत्तराखंड इंडस्ट्री में धमाल,देखिए ये शानदार वीडियो।

0

फिल्म जगत चकाचौंध भरा होता है,यहाँ किसी के सितारे बुलंद होते हैं तो कोई अपनी चमक बिखेर ही नहीं पाता,आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड फिल्म जगत की उभरती हुई अभिनेत्री नेहा भंडारी की जो इन दिनों अपने अभिनय से लाखों दिलों में राज कर रही हैं,नेहा ने अब तक कई सुपरहिट गीतों में अभिनय किया है।

neha-bhandari-is-making-a-splash-in-the-uttarakhand-industry-watch-this-wonderful-video

पढ़ें यह खबर: छुंणकी बाँद के बाद अब हरीश रावत का ये गीत मचा रहा धमाल। पढ़ें रिपोर्ट।

नेहा भंडारी उत्तराखंड की एक खूबसूरत अदाकारा हैं जो इन दिनों अपने अभिनय से चर्चाओं में हैं,कई सुपरहिट गीतों का हिस्सा रह चुकी नेहा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं,खूबूसरती के साथ ही नेहा के डांस एवं अभिनय के भी दर्शक कायल हो रहे हैं।अभी तक नेहा ने प्रेम रोग,चंद्रमुखी,घुंगरू जैसे कई सुपरहिट गीत दिए हैं।

पढ़ें यह खबर:  अमरदीप कंचन का चूड़ी छम्म छम्म वीडियो रिलीज़,सिंगिंग के साथ एक्टिंग भी शानदार।

गढ़वाली,कुमाउनी सहित नेहा पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुए गीत प्रेम रोग में नेहा ने आशीष चमोली के साथ बेहतरीन अभिनय किया है,यूट्यूब पर अब तक इस गीत को 3 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं।

पढ़ें यह खबर:  बधाई हो:संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी।

प्रेम रोग एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जिसे आशीष चमोली और आस्था सिंह ने गाया है,नवीत भट्ट ने इस गीत को लिखा है और यमनजीत मंगोली ने इसमें संगीत दिया है.बात करें इसमें अभिनय की तो हर वीडियो में चार चाँद लगाने वाले आशीष चमोली और नेहा भंडारी इसमें मुख्य भूमिका में हैं।

पढ़ें यह खबर: आखिर वो हो ही गया जिसका सबको था इंतजार,नेगी दा को राष्ट्रपति देंगे सम्मान।

आशीष चमोली अपने काम से हर बार दिल जीत लेते हैं,गीत संगीत के साथ ही बेहतरीन निर्देशन भी इनके वीडियो में देखने को मिलता है,गीत के हिसाब से आशीष शूटिंग लोकेशन और ड्रेसअप का ख़ास ध्यान रखते हैं,जो स्क्रीन पर उन्हें अन्य वीडियो से अलग बनाता है।प्रेम रोग एक सिंपल लव स्टोरी है जिसे बेहतरीन अंदाज में फिल्माया गया है।

देखिए ये वीडियो:

नेहा भंडारी का पंजाबी म्यूजिक वीडियो:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version