नेगी दा का “राजीनमा कैजा” हुआ रिलीज़!

0
264

उत्तराखंड गीत संगीत की जहां बात आती है वहाँ एक कलाकार का नाम सभी की ज़ुबान पर आता है, जी हाँ उत्तराखंड के गढ़-रत्न “नरेंद्र सिंह नेगी”।

उत्तराखंड के संगीत जगत के सितारे नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड की जीवनशैली, पलायन, सियासत और भी कई अहम मुद्दों को निडर होकर जनता के समक्ष अपने गीतों के रूप में प्रस्तुत किया है। आज भी,फैंस उनके गीतों के रिलीज़ होने का इंतजार करते हैं और फिलहाल उनका यह इंतजार खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें : जन्मदिन के खास मौके पर होगा नेगी जी के101 गीतों की पुस्तक का विमोचन

दरअसल, हाल ही में नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत “राजीनमा कैजा” रिलीज़ हुआ है जिसमें स्वर “नरेंद्र सिंह नेगी” और “अंजली खरे” द्वारा दिया गया है। “राजीनमा कैजा” गीत का संगीत स्वयं “नरेंद्र सिंह नेगी” ने दिया है। ऑडियो की बात करें तो संगीत संयोजक-राकेश भट्ट एवं पवन गुसाईं द्वारा किया गया है और रिदम – सुभाष पांडे द्वारा दिया गया है। जहां वीडियो में अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं, अंकित रावत एवं दीक्षा बडोनी साथ ही प्रिंस रावत,अमित डोरेमोन और मानसी भंडारी ने भी सह कलाकार की भूमिका निभाई है। वहीं, वीडियो का निर्देशन “सोहन चौहान ” द्वारा किया है साथ ही सिनेमेटोग्राफी एवं एडिटिंग गोविन्द नेगी द्वारा की गई है।

गीत का चित्रण कुछ इस तरह से किया गया है कि, प्रेमी अपनी नाराज़ हुई प्रेमिका को मनाते हुए और अपने प्रेम का राजीनामा करने के लिए आग्रह करता है। वहीं प्रेमिका अपनी नाराज़गी बरकरार रखते हुए अपने प्रेमी की बात मानने के लिए तैयार नहीं होती। इसी तरह की खट्टी-मीठी नोक-झोंक को सुन्दर स्वर और संगीत के साथ अपने दर्शकों के सामने पेश किया है। गीत का फिल्मांकन बहुत ही सरलता और सहजता के साथ किया गया है। नरेंद्र सिंह नेगी अपने गीत-संगीत से फिर एक बार दर्शकों का दिल जीतते दिखाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें : मोहन बिष्ट और मीना राणा की आवाज में मचा धमाल

दर्शकों की प्रतिक्रिया की बात करें तो गीत की तारीफ में कई सारे कॉमेंट्स देखने को मिलेंग। जहां एक प्रशंसक ने कॉमेंट करके लिखा है कि “ये गाना प्रेमी जोडो के लिए मूलमंत्र हैं,प्रेम में रूठना मनाना हर एक लड़के को आना चाहिए,प्रेम पवित्र है इसे केवल संभोग मात्र ना समझे। लिरिक्स का कोई तोड़ नही,संगीत ऊम्दा हैं,बाकी नेगी जी तो हमारे प्रिय है ही” तो वहीं दूसरे प्रशंसक का कहना है कि “आपके जैसा कोई नहीं है negi जी आप की आवाज़ का जलवा हमारे हर उत्तराखंड वासियों ke दिल में धड़कता है बहुत बहुत बधाई“। इसी प्रकार के कई कॉमेंट्स नरेंद्र सिंह नेगी के फैंस द्वारा किए जा रहें है और विडियो की भी काफी सरहाना की जा रही है।