नेगी जी के गीत ऐसे, जैसे हो कोई उत्सव ! क्वी त् बात होलि से गूंजी देवभूमि।

0

उत्तराखंड संगीत जगत के गढ़ रत्न  नरेंद्र सिंह नेगी की गीत जब भी रिलीज़ होते हैं,देवभूमि में संगीतमय उत्सव का माहौल उत्पन्न हो जाता है,बीती शाम नेगी दा का क्वी त् बात होलि यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। 

negi-jis-songs-are-like-any-festival-kui-te-baat-holi-sounds-in-devbhumi

यह भी पढ़ें:  गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने क्वी त बात होली प्रोमो रिलीज़,दर्शकों को वीडियो का इंतजार।

एक साल के अंतराल के बाद लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी का कोई गीत रिलीज़ हुआ है,नेगी दा की लेखनी और कंठ में सरस्वती माँ विराजमान हैं,कहा जाता है कि उत्तराखंड के बारे में जानना हो तो नेगी दा के गीतों को सुनना चाहिए, क्वी त् बात होलि गीत कल शाम रिलीज़ होते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: संजू सिलोड़ी और नेहा की जोड़ी जल्द स्क्रीन पर नजर आएगी,चम्बा में चल रही है शूटिंग।

सुबह होते ही गीत को 87 हजार के करीब दर्शक देख सुन चुके हैं,गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने क्वी त् बात होलि रचना एवं स्वरबद्ध किया है,इसे संगीत से विनोद चौहान ने सजाया है,गीत एक प्रेम गीत है जिसमें प्रेमी अपने प्रेम का अपने ही अंतर्मन में पुष्टि कर रहा है कि कुछ तो बात होगी ( कुछ त् ख़ास होलु मैमा क्वी त् बात होलि) जो कोई अपनी खिड़की से झांक कर मुझे ही देख रही है,लेकिन एक शंका जरूर मन में है कि कही कोई और भी उसके मन में तो नहीं है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाली वीडियो गीत कातिल नजर का पोस्टर रिलीज,नीरज डबराल और वंदन प्रजापति आएंगे नजर।

इसके आगे की कहानी आप वीडियो गीत और नेगी जी की रचना की गहराई को जानते ही हैं,नेगी जी के गीत ने पहाड़ी परिवेश की प्रेम कहानी को ठेठ पहाड़ी शब्दों में बयां किया है, गीत का प्रोमो रिलीज़ होते ही दर्शकों की बेताबी में उत्सुकता देखते ही बनी और शाम तक वीडियो रिलीज़ भी हो गया,पिछले वर्ष जख मेरी माया गीत में प्रेम और पलायन का चित्रण किया गया था,इस बार ठीक उसी दिन प्रेम पर आधारित एक और गीत नरेंद्र सिंह नेगी दा ने  उत्तराखंड वासियों को वर्ष 2020 का संगीतमय तौहफा दिया है।वीडियो  गीत की शूटिंग पौड़ी जिले के कफलाना गाँव में हुआ है।

यह भी पढ़ें:  कुमाऊंनी गीत तेरो लहंगा को इंदर आर्य ने दी आवाज, पोस्टर हुआ रिलीज

वीडियो में मुख्य भूमिका में राहुल भट्ट एवं आइशा बिष्ट रहे,वीडियो को कविलाश नेगी के निर्देशन में तैयार किया गया है,फिल्मांकन का कार्य क्रिएटिव बुड़बक का रहा,कोरियोग्राफी में सोहन चौहान ने अपने जौहर दिखाए,शानदार गीत संगीत एवं फिल्मांकन से भरपूर ये चित्रगीत उत्त्तराखंड के संगीत प्रेमियों की प्ले लिस्ट में एक और शानदार गीत जुड़ चूका है।

यह भी पढ़ें:  गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) जी का नया गीत “जख मेरी माया रौंदी” हुआ रिलीज

आप भी आनंद लीजिए गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत क्वी त् बात होलि का।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें। 

Exit mobile version