गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड संगीत जगत के इकलौते ऐसे गीतकार एवं गायक हैं जिन्होंने हर विषय पर गीत लिखे एवं गाए हैं, चाहे वो पहाड़ का दर्द हो, महिला की पीड़ा, देवभूमि का गुणगान, या फिर प्रेमकथा हो हर विषय पर नेगी दा ने गीतों की रचना की है, समय समय पर नेगी दा कई राजनैतिक मुद्दों को भी अपने गीतों के द्वारा आढ़े हाथ लेते नजर आते हैं, उनके गीतों को लेकर फैंस के बीच अधीरता नजर आती है.
यह भी पढ़ें: धमाल मचा रहा है नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत बॉंद बिजोरा, दर्शक बोले छा गए नेगी दा।
नरेंद्र सिंह नेगी(Narendra Singh Negi) की अदभुत गायिकी और लेखन की शैली हर उत्तराखंडी के दिलों पर अपनी छाप छोड़े हुई है, आज भले ही इंडस्ट्री में अनगिनत गायक क्यों ना हों लेकिन उनके गीत और रचनाओं की तुल्यता किसी से नहीं की जा सकती है, और यही कारण है कि उनके गीत रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगते हैं, और ऐसा ही उनके नए गीत स्याली रामदेइ को लेकर भी देखने को मिला, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें: नताशा के बाद अब ठुमका गीत से अंकित रावत ने बटोरी सुर्खियां, यहां पढ़ें पूरी खबर।
नेगी दा के इस गीत में हर बार की तरह उस परिकल्पना का विर्णन किया गया है जो आमतौर पर पहाड़ों में घाटित होती है, इस गीत में उन्होंने पहाड़ की घसेरियों की कहानी को दर्शया है, वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह एक घसेरी द्वारा सरकारी जगंल में बांज के पेड़ काटने पर एक पतरौल उस पर गुस्सा करता है, जिसके बाद घसेरी पतरौल से माफी मांगती नजर आ रही है, और उन्हीं के बीच हो रही इस पूरे वर्तालाप को गीत में दर्शाया गया है, बता दें वीडियो में मुख्य किरदार में पतरोल और घसेरी की भूमिका में बृजमोहन शर्मा व अंजली नेगी नजर आए, नेगी दा के इस कॉन्सेप्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद इस गीत ने लाखों व्यूज का आंकड़ा पार किया.
यह भी पड़ें: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का कमेरा म्वारा वीडियो रिलीज,सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल,अभी देखें।
गायिकी के साथ नेगी दा ने इस गीत के खूबसूरत लिरिक्स भी स्वयं लिखे हैं, इस गीत में नेगी दा के साथ अंजलि खरे की आवाज काफी जच रही है,जिसे संगीत विनोद चौहान दिया है और रिदम सुभाष पांडे द्वारा दिया गया है, स्याली रामदेइ(Syali Ramdeyi) गीत के निर्माता कमल जोशी है, सह निर्देशक – सुधांशु नेगी हैं, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कार्य सोहन चौहान ने संभाला, सिनेमेटोग्राफी एवं एडिटिंग गोविन्द नेगी द्वारा किया गया है, इसी के साथ शूटिंग संयोजक गणेश खुगशाल ‘गणी’ है व निर्देशन कबिलास नेगी ने किया है.
यह भी पढ़ें: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का कमेरा म्वारा वीडियो रिलीज,सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल,अभी देखें।
वहीं आपको बता दें कि रिलीजिंग से पहले इस गीत का हरिद्वार रोड के होटल एमजे रेजिडेंसी में विमोचन रखा गया, जहां अपने सम्बोधन में नेगी दा ने कहा कि उनका यह गीत 20 वीं सदी का गीत है, जिसे 21 वी सदी में प्रस्तुत किया गया है, नई पीढ़ी बेहतर काम कर रही है नई तरह के गीत लेकर आ गई है, लेकिन वह उस पीढ़ी के लिए लगातार लिखना चाहते हैं, जिनके लिए अब गीत नहीं लिखे जा रहे हैं, एक अच्छे कलाकार का यह दायित्व है कि वह लगातार अलग-अलग वैरायटी के गीत लाते रहे। गीतों की संख्या बढ़ाने से बढ़िया गीतों का स्तर बढ़िया होना चाहिए। तभी समाज में एक अच्छे कलाकार के रूप में स्वीकृति मिल सकती है,नेगी दा ने अपने चार दशक लंबे गायन कैरियर को भी याद किया और कहा वह लगातार काम करते रहना चाहते हैं.
यहां देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।