नेगी दा के ‘कब ऐली’ गीत ने छुआ दर्शकों का दिल

0
930
नेगी दा के 'कब ऐली' गीत ने छुया दर्शकों का दिल

उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh negi) की गायिकी में संस्कृति और कंठ में सरस्वती  बसती है. वे गायक, संगीतकार होने के साथ ही महान लेखक भी हैं, अभी तक उन्होंने अपने गीतों से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य देशों के लोगों का दिल जीता है , उनके हर गीत हकीकत की पीड़ा को बयां करता है l 

यह भी पढ़े ममता पंवार के नए गीत ‘महिमा गढ़वाल की’ ने दर्शकों को रोने पर किया मजबूर, यहां देखें……

वैसे तो हर दिन कई गीत यूट्यूब पर रिलीज़ होते है और नए कलाकारो के गीतों को दर्शको द्वारा काफ़ी पसन्द भी किया जाता है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नही है कि उत्तराखंड के पहले के कलाकरो को कोई भूल गया है। आज भी पहले के लोक कलाकारों को सुनने के लिए लोग उत्साहित रहते है और नेगी दा के गीतों की तो बात ही कुछ और है l

यह भी पढ़े जबरदस्त रैपिंग के साथ आया आइशा का नया गीत ‘सौ श्रृंगार’

आपको बता दें की नेगी दा का हाल हि में ‘कब ऐली’ गीत रिलीज हुआ जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है, जिसमें अभिनय साक्षी काला (sakshi kala) द्वारा किया गया है, और गीत को संगीत विनोद चौहान VINOD CHAUHAN  ने दिया है l यह गीत रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है l

यह भी पढ़े 15 अगस्त से पहले उत्तराखंड में छाया वंदे मातरम

बात करें नेगी दा के इस बेहद खूबूसरत  गीत  ‘कब ऐली’ की तो यह गीत प्रेम की पीड़ा को दर्शाता नजर आ रहा है l  जिसमे एक लड़का और लड़की की मार्मिक प्रेम कहानी को दिखाया गया है। कहानी में लड़की को लड़के का इंतजार करते हुए दिखाया गया है, और कई बार खुद मिलने जाने के लिए घर से भगाते हुए भी दिखाया गया लड़की के घर वाले दोनों के प्रेम के खिलाफ रहते है लेकिन लड़की को दोनों का एक होने का हमेशा इंतजार रहता है गीत के आखिर में लड़की घर से भागने में सफल हो जाती है और जब वह बस स्टॉप पर अपने प्रेमी की स्मृति की तस्वीर देखती जिसके बाद वह व्याकुल हो जाती है, और जोर जोर से रोने लगती है और आखिर में समझती है कि ये कारण था की वह अब तक क्यों नहीं आया था l नेगी दा ने अपने इस गीत में  लड़कियों के प्रेम दर्द की भावनाओं को बहुत बारीकी से अपने शब्दों में बयां किया है l

यह भी पढ़े धनराज शौर्य के नए गीत ‘कजरियाली आंखि’ ने उड़ाई दर्शकों की नींद

नेगी दा के गीतों की लेखन शैली की बात अलग इसलिए भी है क्यूंकि वह अपने गीतों में असल जिंदगी के दर्दों से दर्शकों को रूबरू करवाते हैं l चका चौंध की जिंदगी में इंसान कितना भी खुश रह ले लेकिन नेगी दा के गीत भूली बिसरी यादों को ताज़ा करते है और उनके गीतों की सबसे खास बात यह रहती है कि उनके हर गीत को वो इंसान भी महसूस करता है जिसने उस दर्द का कभी सामना किया भी ना हो l

तो अब इंतजार किस बात का आप भी सुने यह गीत हमारे नीचे दिए गए लिंक में 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें