उत्तराखंड संगीत जगत में लगातार नए वीडियो गीतों का निर्माण जारी है इसी बीच Np फिल्म्स के बैनर तले बने वीडियो गीत सुरमा का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है,वीडियो में नीरज डबराल एवं शिवानी कौर मुख्य भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें: प्रीत की छम-छम गढ़वाली गीत को राजस्थानी गायिका ने दी आवाज,वीडियो हुआ रिलीज़।
अनिल अन्नू एवं प्रीति चमोला की आवाज में ये गीत ऑडियो फॉर्मेट में काफी पहले रिलीज़ हो चुका था और अब वीडियो भी रिलीज़ हो चुका है,नागेंद्र प्रसाद के निर्देशन में बने वीडियो गीत में नीरज और शिवानी को कास्ट किया गया है,वीडियो की शूटिंग टिहरी चम्बा में की गई है।वीडियो को कोरियोग्राफ अभिषेक भट्ट एवं नितेश भट्ट ने किया है,फिल्मांकन का कार्य नागेंद्र प्रसाद एवं अंकित तिवारी ने किया है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी शादियों में गजरा वायरल वीडियो के बाद यूट्यूब में ट्रेंड कर रहा अब गीत।
वीडियो में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले उत्तराखंड सिने जगत के युवा अभिनेता नीरज डबराल इस वर्ष कई बड़े हिट गीत दे चुके हैं,और साल के अंत तक अभी 40 से अधिक वीडियो गीतों में नजर आ चुके हैं,शायद ही किसी अन्य अभिनेता को एक वर्ष के अंदर ही इतनी बड़ी सफलता मिली हो,नीरज जिन भी गीतों का हिस्सा रहे हैं उन गीतों ने उत्तराखंड में धमाल मचाया है,लॉकडाउन की भुक्की,छंछरी छोरी जैसे सुपरहिट गीतों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
यह भी पढ़ें: किशना की रश्मि सुरक-सुरक की रिलीज़ होते ही धूम,गुंजन के म्यूजिक की गूंज बड़ी दूर तक।
नीरज अभी कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं जो जल्द ही स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे,सुरमा उलारया वीडियो में दोनों कलाकारों के डांस एवं अभिनय ने दर्शकों का दिल जीतने में सफलता हासिल की है,शानदार गीत रचना के बाद अनिल अन्नू एवं प्रीति चमोला ने बेहद ही शानदार इस गीत को गाया भी है,इस गीत में संजय राणा ने संगीत दिया है।
यह भी पढ़ें: कुमाउंनी गायक जितेंद्र तोमक्याल के नए वीडियो गीत “कातिल नजर” की हुई शूटिंग पूरी
आप भी सुरमा वीडियो गीत को यहाँ देख सकते हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ताजा जानकारियों के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़िए।